दलित युवक को नंगाकर थर्ड डिग्री टॉचर, दबंगों ने सीढ़ी पर लिटाकर पीटा

3 hours ago

Last Updated:March 04, 2025, 10:34 IST

Haryana Crime News: हरियाणा के गोहाना में दलित युवक मोनू की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक को गिरफ्तार किया है. पंचायत ने जल्द गिरफ्तारी की मांग ...और पढ़ें

दलित युवक को नंगाकर थर्ड डिग्री टॉचर, दबंगों ने सीढ़ी पर लिटाकर पीटा

वीडियो में युवक के हाथ और पैर दो लोग पकड़े हुए हैं और उसे गंदी गालियां देकर पीटा जा रहा है.

हाइलाइट्स

दलित युवक की बेरहमी से पिटाई का मामलापुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कियापंचायत ने जल्द गिरफ्तारी की मांग की

गोहाना.  हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के गांव धनाना में एक दलित युवक की दबंग जाति के लोगों द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 14-15 फरवरी की है, जिसमें पीड़ित युवक की नग्न कर पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. आज इस मामले में दलित समाज ने गांव में पंचायत की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

दरअसल, गोहाना के बरोदा थाना के अंतर्गत गांव धनाना का यह मामला है. युवक को अर्धनग्न करके डंडों से पीटा गया. वीडियो में युवक के हाथ और पैर दो लोग पकड़े हुए हैं और उसे गंदी गालियां देकर पीटा जा रहा है. पीड़ित परिवार ने बरोदा थाने में शिकायत दी थी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर आज गोहाना में वाल्मीकि आश्रम में पंचायत का आयोजन हुआ. पंचायत में पुलिस प्रशासन को 2 दिन का समय दिया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक को पहले तो युवक लात घुंसे और थप्पड़ चलाते हैं. बाद में उसे आधा नंगा कर बांस की सीढी पर लिटाया गया है और उससे पीछे से मारपीट कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, गांव धनाना का रहने वाला मोनू मजदूरी का काम करता है और 15 दिन पहले शाम के समय धनाना गांव के नजदीक हथवाला रोड पर गया हुआ था. पीड़ित युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मोनू का कहना है कि उसे न्याय चाहिए. जानकारी के अनुसार, गांव धनाना में कोई चोरी का मामला सामने आया था, जिसे मोनू पर लगाया गया. मोनू से जबरदस्ती चोरी की बात कबूलवाने के लिए उसे बेरहमी से पीटा गया. पीड़ित मोनू रोता रहा, लेकिन दबंग लोग उसे मारते रहे.

आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग

पंचायत में आए कई समाज के लोगों ने कहा कि जिस तरीके से धनाना गांव में चोरी के शक में युवक की पिटाई की गई है, उसकी वीडियो भी जारी हुई है. युवक का चोरी में कोई हाथ नहीं था, फिर भी उसकी पिटाई की गई. उन्होंने न्याय की मांग की और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की. आज पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया है और चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो वे अलग कदम उठाने पर मजबूर होंगे.

जल्द और लोग भी होंगे गिरफ्तारः एसीपी

मामले की जांच कर रहे एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में पांच लोगों के नाम और दो अन्य लोगों के नाम दिए गए हैं. सभी की पहचान कर ली गई है और आने वाले दो से तीन दिनों में सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Location :

Gohana,Sonipat,Haryana

First Published :

March 04, 2025, 10:34 IST

homeharyana

दलित युवक को नंगाकर थर्ड डिग्री टॉचर, दबंगों ने सीढ़ी पर लिटाकर पीटा

Read Full Article at Source