दादी की अंतिम इच्छा के लिए पोते ने अस्पताल में की शादी, 2 घंटे बाद हो गई मौत

1 month ago

Last Updated:February 26, 2025, 10:57 IST

Unique Wedding: मुजफ्फरपुर के SKMCH में पोते अभिषेक ने दादी की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए अस्पताल के शिव मंदिर में शादी की और दादी का आशीर्वाद लिया. इस शादी की खास बात यह रही कि दो घंटे बाद ही दादी की मौत हो ...और पढ़ें

दादी की अंतिम इच्छा के लिए पोते ने अस्पताल में की शादी, 2 घंटे बाद हो गई मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में दादी की अंतिम इच्छा के लिए पोते ने अस्पताल में शादी की.

हाइलाइट्स

दादी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए पोते ने एसकेएमसीएच में की शादी.मुजफ्फरपुर के अस्पताल में पोते की शादी, दादी का आशीर्वाद लेकर विदाई.अस्पताल में अनोखी शादी का दृश्य को देखने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानी एसकेएमसीएच (SKMCH) से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है जहां शादी के लिबास में दूल्हा और दुल्हन अस्पताल पहुंचे. वहीं, मंदिर में शादी की और अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती दादी का आशीर्वाद लिया. जानकारी के अनुसार, दादी की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए पोते ने आनन फानन में SKMCH स्थित शिव मंदिर में ही शादी की और दादी से आशीर्वाद लेने अस्पताल के वार्ड में पहुंच गया. इस मामले में खास बात यह रही कि फिर दो घंटे बाद ही दादी की मौत हो गई.

दरअसल, मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा की बुजुर्ग रीता देवी के पोते अभिषेक की शादी अगले माह मिठनपुरा में ही होने वाली थी. लेकिन, इसी बीच दादी रीता देवी की तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद परिजनों को ऐसा लगा कि कही इलाज के दौरान मौत हो जाएगी तो फ़िर शादी नहीं हो पाएगी. बुजुर्ग को भी पोते की शादी देखने की इच्छा थी और उन्होंने इस बात को उन्होंने अपने परिजनों को कहा भी था. ऐसे में उनकी जिंदगी में ही शादी करने का प्लान बनाया गया.

लड़की वालों से बात की गई और फ़िर क्या था लड़की पक्ष के लोगों को SKMCH में बुलाया गया और आनन-फानन में अस्पताल परिसर के शिव मंदिर में शादी करा दी गयी. इसके बाद लड़का, लड़की अपनी दादी का आशीर्वाद लेने अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज़रत दादी के पास पहुंचे, जहां इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग दादी और पोते के प्रेम के बारे में बातें करते रहे. हालांकि, सबसे बड़ी बात तो यह रही की शादी होने के महज दो घंटे बाद ही दादी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, पूरे अस्पताल में इस शादी की खूब चर्चा होती रही.

Location :

Muzaffarpur,Bihar

First Published :

February 26, 2025, 10:57 IST

homebihar

दादी की अंतिम इच्छा के लिए पोते ने अस्पताल में की शादी, 2 घंटे बाद हो गई मौत

Read Full Article at Source