/
/
/
Delhi CM News Live Updates: दिल्ली की गद्दी किसकी? परवेश वर्मा-मनोज तिवारी या... पीएम मोदी-शाह ने बना लिया मन, आज फैसला
Delhi CM News Live Updates: दिल्ली का नया सीएम आज शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में तय होगा. परवेश वर्मा, मनोज तिवारी, रेखा गुप्ता और मनजिंदर सिंह सिरसा संभावित उम्मीदवार हैं. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. पीएम मोदी और अमित शाह सीएम चेहरे को लेकर अपना मन बना चुके हैं.
News18 हिंदी| February 19, 2025, 07:35 ISTDelhi CM News Live Updates: दिल्ली का सीएम कौन होगा? इस राज पर से आज पर्दा हट जाएगा. आज शाम को बीजेपी के विधायक दल की बैठक है. इस बैठक के बाद पता चला जाएगा कि नेता सदन कौन होगा. पीएम मोदी और अमित शाह सहित बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने कई दौर की बैठक के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल कर लिया है. अब देखना होगा कि परवेश वर्मा को सीएम की कुर्सी सौंपी जाती है या फिर मनोज तिवारी को. सीएम रेस में महिला चेहरा रेखा गुप्ता से लेकर सिख एमएलए मनजिंदर सिंह सिरसा भी हैं. रामलीला मैदान नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए तैयार हो रहा है.
बीजेपी ने रामलीला मैदान में एक लाख लोगों को बुलाने की योजना बनाई है, जिसमें दिल्ली के झुग्गी बस्ती वाले भी शामिल हैं. इसके अलावा पंडितों और ग्रंथियों को भी इस समारोह में बुलाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में राजनीति का आधार झुग्गी बस्ती वाले ही हैं. ऐसे में बीजेपी का प्लान केजरीवाल की राजनीति को जड़ से खत्म करने की है. उधर, आम आदमी पार्टी सीएम के नाम का ऐलान होने और नई सरकार के शपथ ग्रहण में इतनी देरी होने के मुद्दे पर हमलावर है. कार्यवाहक सीएम आतिशी ने एक दिन पहले ही कहा था कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को 48 एमएलए चुनकर दिए, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी इनमें से एक चेहरे का चयन नहीं कर पा रही है. साफ है कि उन्हें इनमें से एक भी योग्य उम्मीदवार सीएम पद के लिए नहीं नजर आ रहा है.
म की कुर्सी सौंपी जाती है या फिर मनोज तिवारी को. सीएम रेस में महिला चेहरा रेखा गुप्ता से लेकर सिख एमएलए मनजिंदर सिंह सिरसा भी हैं. रामलीला मैदान नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए तैयार हो रहा है.
बीजेपी ने रामलीला मैदान में एक लाख लोगों को बुलाने की योजना बनाई है, जिसमें दिल्ली के झुग्गी बस्ती वाले भी शामिल हैं. इसके अलावा पंडितों और ग्रंथियों को भी इस समारोह में बुलाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में राजनीति का आधार झुग्गी बस्ती वाले ही हैं. ऐसे में बीजेपी का प्लान केजरीवाल की राजनीति को जड़ से खत्म करने की है. उधर, आम आदमी पार्टी सीएम के नाम का ऐलान होने और नई सरकार के शपथ ग्रहण में इतनी देरी होने के मुद्दे पर हमलावर है. कार्यवाहक सीएम आतिशी ने एक दिन पहले ही कहा था कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को 48 एमएलए चुनकर दिए, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी इनमें से एक चेहरे का चयन नहीं कर पा रही है. साफ है कि उन्हें इनमें से एक भी योग्य उम्मीदवार सीएम पद के लिए नहीं नजर आ रहा है.
February 19, 2025, 07:35 (IST)
Delhi CM News Live Updates: रामलीला मैदान में सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम, पांच हजार जवान देंगे पेहरा
Delhi CM News Live Updates: दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामलीला मैदान में और उसके आसपास 5,000 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की 10 से ज़्यादा कंपनियां तैनात की जाएंगी. 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में नए मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्य शपथ लेंगे. पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं के समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. सुरक्षा उपायों में यातायात प्रबंधन भी शामिल होगा ताकि आवागमन को सुचारू रूप से चलाया जा सके.
February 19, 2025, 07:30 (IST)
Delhi CM News Live Updates: दिल्ली का सीएम कौन होगा? आज इस राज से पर्दा उठने वाला है
Delhi CM News Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मिलकर यह निर्णय ले लिया है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? आज शाम विधायक दल की बैठक के दौरान इसका औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. दिल्ली चुनाव का नतीजा आए 12 दिन बीत चुके हैं. हर किसी को इस बात का इंतजार है कि दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा.