दिल्‍ली के 7 सबसे महंगे इलाके, लाखों रुपये में आती है एक फुट जमीन

1 week ago

Property Rate in Delhi : वैसे तो प्रॉपर्टी के दाम पूरे देश में ही बढ़ रहे हैं, लेकिन राजधानी दिल्‍ली की बात ही कुछ और है. दिल्‍ली में 7 इलाके ऐसे हैं, जहां प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में तो आप आदमी सोच भी नहीं सकता. एक फुट जमीन के लिए भी यहां लाखों रुपये चुकाने पड़ते हैं.

News18 हिंदीLast Updated :November 11, 2024, 13:08 ISTEditor pictureWritten by
  Pramod Kumar Tiwari

01

canva

दिल्‍ली के सबसे महंगे इलाके की बात करें तो पृथ्‍वीराज रोड सबसे ऊपर आता है. लुटियंस दिल्‍ली के बीच बसे इस इलाके में सिर्फ धनकुबेरों और राजनेताओं के ही मकान हैं. सफदरजंग मकबरे के पास स्थित इस ऐतिहासिक जगह पर प्रॉपर्टी के रेट 3 लाख रुपये प्रति वर्गफुट तक पहुंच गए हैं. यहां एक मकान 100 से 150 करोड़ रुपये में आता है.

02

canva

जोर बाग दिल्‍ली का दूसरा सबसे महंगा इलाका है, जो हुमायूं और सफदरजंग मकबरे के पास बसा है. राजधानी का सबसे ज्‍यादा हरियाली वाला यह इलाका लोधी गार्डन से सटा है, जहां बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और राजनेताओं के घर हैं. सबसे महंगी खान मार्केट के पास का यह इलाका प्रॉपर्टी के मामले में बहुत महंगा है. यहां 1 से 4 बीएचके फ्लैट के लिए आपको 5 से 35 करोड़ रुपये तक चुकाने पड़ेंगे.

03

canva

दिल्‍ली का तीसरा सबसे महंगा इलाका है डिफेंस कॉलोनी. यहां प्रॉपर्टी के रेट 99 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक जा चुके हैं. एम्‍स सहित तमाम टॉप हॉस्पिटल से लैस यह इलाका मेडिकल हब है. यहां कई रेस्‍तरां और मॉल भी हैं. मेट्रो सहित तमाम सुविधाओं से लैस इस इलाके में आपको 3 से 4 बीएचके फ्लैट की कीमत 7 से 10 करोड़ रुपये में आएगी.

04

news18

मॉडल टाउन की रियल एस्‍टेट मार्केट भी दिल्‍ली के ससबे महंगे इलाकों में से एक है. यहां डीएलएफ ग्रुप ने कई बेहतरीन सोसाइटीज बनाई हैं. इसके अलावा सरकारी कार्यालयों, बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज के रिहयाशी इलाके के रूप में भी इसे जाना जाता है. यहां प्रॉपर्टी के रेट 20 से 25 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक जा चुके हैं.

05

news18 hindi

न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी भी दिल्‍ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक है. यहां चौड़ी सड़कें, हरियाली और पार्क की खूबसूरती देखते ही बनती है. यहां लग्‍जरी प्रॉपर्टीज ही विकसित की गई हैं और इनकी कीमत 33 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक जाती है. यहां आपको अपार्टमेंट, मकान और बंगले मिल जाएंगे. इसके अलावा दिल्‍ली के कई अच्‍छे स्‍कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल भी यहां स्थित हैं.

06

canva

दक्षिणी दिल्‍ली का इलाका पंचशील पार्क भी राजधानी के सबसे महंगे इलाकों में से एक है. यहां भी खूब हरियाली है और हौज खास का जंगल व पार्क इसे अन्‍य इलाकों से अलग बनाता है. यहां आपको अपार्टमेंट, मकान और बंगला मिल जाएगा. प्रॉपर्टी का रेट करीब 60 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक जाता है. यह इलाका प्रकृति और आधुनिकता का संगम है.

07

news18 hindi

दिल्‍ली का निजामुद्दीन वेस्‍ट वाला इलाका भी काफी महंगा है. यहां अमूमन 7 हजार रुपये प्रति वर्गफुट से जमीन शुरू होती है और करीब 47 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक जाती है. यह इलाका ऐतिहासिक जगहों से भरा पड़ा है. सुंदर नर्सरी, दिल्‍ली गोल्‍फ क्‍लब और हुमायूं मकबरे जैसी जगहों से घिरा यह इलाका रहने के लिए खास माना जाता है.

Read Full Article at Source