दिल्‍ली चुनाव, US टैरिफ… खरगे ने कांग्रेसियों को दिया ग्रास-रूट वाल मंत्र

1 month ago

Last Updated:February 19, 2025, 14:44 IST

Congress General Secretary Meeting: मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के महासचिवों से पार्टी को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने चुनाव में धांधली और सीईसी चयन में चीफ जस्टिस को हटाने पर सवाल उठाए. महंगाई, बेरोजगारी ...और पढ़ें

दिल्‍ली चुनाव, US टैरिफ… खरगे ने कांग्रेसियों को दिया ग्रास-रूट वाल मंत्र

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी बात कही. (X/Mallikarjun Kharge)

Congress General Secretary Meeting: कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज पार्टी के महासचिवों और प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान राहुल गांधी और अन्‍य सीनियर लीडर भी मौजूद रहे. खरगे ने नेताओं से जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए मेहनत करने की बात कही. खरगे ने कहा, ‘अगर आप खुद ग्रास रूट लेवल पर थूथ, मंडल, ब्‍लॉक पर जाएंगे, डिस्ट्रिक्‍ट, स्‍टेल लेवल पर जाएंगे तो पहरं नए लोगों को जोड़ पाएंगे. कई बार पार्टी की मजबूती के लिए जल्दबाजी में कई लोगों को शामिल करा लेते हैं. पर आइडियोलॉजी में कमजोर लोग मुश्किल में भाग खड़े होते हैं. ‘असल फिसल पड़े और नकल चल पड़े’ ये पुरानी कहावत है, ऐसे लोगों से हम दूर रहें.’

मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं को जिम्‍मेदारी उठाने के लिए कहा. उन्‍होंने कहा कि यहां एक सबसे जरूरी बात अकाउंटे‍बिल्टी के बारे में भी आप सभी से कहना चाहूंगा. आप सभी अपने प्रभार वाले राज्यों के संगठन और भविष्य के चुनाव परिणामों के लिए जिम्‍मेदार होंगे. इस बीच हमारे सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. आप जानते हैं कि इन दिनों चुनाव में वोटर लिस्‍ट में धांधली का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसके बारे में लोक सभा में राहुल गांधी जी ने भी सवाल उठाया. आप सभी को महसूस होगा कि आज कल हमारे समर्थकों के नाम वोटर लिस्‍ट से काट दिए जाते हैं. या नाम हटाकर बगल के बूथ से जोड़ दिया जाता है. बीजेपी की तरफ से नए नाम चुनाव के ठीक पहले जोड़े जाते हैं. इस धांधली को हर हाल में रोकना होगा.

CJI पर भी विश्‍वास नहीं
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से चीफ इलेक्‍शन कमिश्‍नर (CEC) की सिलेक्‍शन कमेटी में चीफ जस्टिस को भी जोड़ा गया था. मोदी जी ने उन्हें भी बाहर कर दिया. सरकार को देश के चीफ जस्टिस की निष्पक्षता पर भी भरोसा नहीं है. राहुल जी ने कहा भी कि ऐसे सिलेक्‍शन कमेटी का क्या फायदा, जहां आप लीडर ऑफ ऑपोजीशन का इस्तेमाल सिर्फ़ सर्टिफिकेशन के लिए कर रहे हैं?

अमेरिका टेरिफ पर भी बोले
कांग्रेस चीफ ने कहा कि महंगाई और बेरोज़गारी स्थायी मसला बना हुआ है. मोदी सरकार इस मामले में पूरी तरह विफल रही है. मोदीजी की यात्रा के बावजूद अमेरिका पहले की ही तरह भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगा कर वापिस भेज रहा है. वेजिटेरियन यात्रियों को non veg खाना दिया गया . हमारी सरकार इस अपमान का ठीक तरीके से विरोध जताने में भी विफल रही. आर्थिक मामलों में भी अमेरिका हम पर गहरी चोट कर रहा है. हम पर उलटा टैरिफ लगा दिया, पर प्रधानमंत्री ने इसका विरोध तक नहीं किया.

दिल्‍ली चुनाव नतीजों पर क्‍या बोले खरगे
मल्लिकार्जुन खबरे ने कहा कि हम पर जबरदस्ती घाटे का सौदा थोप रहे हैं, जिसे हमारी सरकार चुपचाप मान ले रही है. ये साफ-साफ हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के लोगों का अपमान है. अंत में मैं दिल्ली के हमारे कैंडिडेट, नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि आपने मेहनत से चुनाव लड़ा. संसाधन की कमी थी, फिर भी मजबूती से चुनाव लड़ने का प्रयास किया. दिल्ली की जनता ने बदलाव के पक्ष में वोट दिया. अगला 5 साल हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम जनता के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष और जन आंदोलन करके मुख्य विपक्ष की भूमिका में उभरने का प्रयास करें. इससे ही हम लोगों की पहली पसंद बनेंगे.

First Published :

February 19, 2025, 14:36 IST

homenation

दिल्‍ली चुनाव, US टैरिफ… खरगे ने कांग्रेसियों को दिया ग्रास-रूट वाल मंत्र

Read Full Article at Source