दिल्‍ली में बारिश से ट्रैफिक का बुरा हाल, बिहार में मौसम का कहर,19 की मौत

6 hours ago

Last Updated:July 18, 2025, 05:54 IST

IMD Weather Live: दिल्‍ली-एनसीआर में गुरुवार शाम को हुई मूसलाधा बारिश ने जहां उमस वाली गर्मी से राहत दिलाई तो दूसरी तरफ आफत भी लेकर आई. जलभराव के चलते हवाई से लेकर रोड ट्रैफिक तक पर बुरा असर पड़ा. वहीं, बिहार क...और पढ़ें

दिल्‍ली में बारिश से ट्रैफिक का बुरा हाल, बिहार में मौसम का कहर,19 की मौत

दिल्‍ली-एनसीआर में मूसलाधार ने गर्मी राहत दिलाई. कई इलाकों में ट्रैफिक व्‍यवस्‍था चरमरा गई. (फोटो: पीटीआई/फाइल)

हाइलाइट्स

दिल्‍ली-एनसीआर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से ट्रैफिक पर असरएयरलाइन कंपनियों को अपने पैसेंजर्स के लिए एडवायजरी जारी करनी पड़ीबिहार में प्रकृति का कहर, ठनका की चपेट में आने से 19 लोगों की मौत

IMD Weather Live: दिल्‍ली-एनसीआर में गुरुवार देर शाम को उमस वाली गर्मी से राहत दिलाने वाली बारिश हुई. तेज बरसात की वजह से देश की राजधानी की पुरानी समस्‍या भी बाहर आ गई. महानगर के कई इलाकों में सड़कों पर वाहनों का रेला लग गया. एम्‍स-सफदरजंग हॉस्पिटल से लेकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने वाले रूट पर जलभराव की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा. इससे लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एयरलाइन कंपनियों को अपने पैसेंजर्स के लिए एडवायजरी तक जारी करनी पड़ी. दूसरी तरफ, बिहार के कई जिलों में भी कुदरत का कहर बरपा है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार 1 जुलाई 2025 को भी बार‍िश होने की संभावना है. वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को मौसम का तेवर नरम रहने की संभावना है. 17 जुलाई 2025 को प्रदेश के 10 जिलों में आकाशीय बिजली यानी ठनका गिरने की वजह से 19 लोगों की मौत हो गई. दक्षिण भारत के कुछ राज्‍यों में भी बारिश का कहर बरपा है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

दिल्‍ली में बारिश से ट्रैफिक का बुरा हाल, बिहार में मौसम का कहर,19 की मौत

Read Full Article at Source