दिल्‍ली या नोएडा Airport: NCR वाले कहां से पकड़ेंगे फ्लाइट, होने वाला है फैसला

1 month ago

Last Updated:February 19, 2025, 15:11 IST

Airport News: आने वाले समय में एनसीआर के वाशिंदों को फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्‍ली एयरपोर्ट जाना होगा या फिर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट. यह फैसला अब दो लोगों के हाथों में है. पहला ऐरा और दूसरा खुद पैसेंजर. क्‍या ह...और पढ़ें

 NCR वाले कहां से पकड़ेंगे फ्लाइट, होने वाला है फैसला

Airport News: नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) के वाशिंदे अब फ्लाइट दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़ेंगे या फिर जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना होगा, इस पर फैसला जल्‍द होना वाला है. दिल्‍ली एनसीआर के वाशिंदों के लिए यह नई परिस्थिति दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के एक प्रस्‍ताव की वजह से पैदा हुई है.

अब इस नई परिस्थिति को लेकर दो स्‍तर पर फैसला होना है. पहला फैसला एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) के हाथों में है और दूसरा फैसला खुद फ्लाइट पकड़ने वाले पैसेंजर को लेना है. दरअसल, बीते दिनों, आईजीआई एयरपोर्ट के ऑपरेटर डायल ने ऐरा को यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) में बढ़ोत्‍तरी को लेकर एक प्रस्‍ताव भेजा था.

क्‍या है इस डेवलपमेंट की पूरी वजह

डायल ने यूडीएफ बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट अपग्रेडेशन और वैरिएबल ट्रैरिफ स्‍ट्रक्‍चर को वजह बताया था. ऐरा यदि डायल के प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लेती है तो आने वाले दिनों में पैसेंजर्स के लिए आईजीआई एयरपोर्ट से हवाई यात्रा खासी महंगी हो जाएगी. वहीं, संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ महीनों में नोएडा एयरपोर्ट से भी फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे.

आशा यह भी जताई जा रही है कि एटीएफ टैक्‍स में अंतर और छूट की वजह से पहले ही नोएडा एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाली एयरलाइंस को फायदा मिलेगा, वहीं कम यूडीएफ की वजह से एयर फेयर को दिल्‍ली की अपेक्षा नोएडा एयरपोर्ट पर कहीं अधिक सस्‍ते होंगे. ऐसे में, पैसेंजर्स को जहां सस्‍ती टिकट मिलेगी, वह उसी एयरपोर्ट से हवाई यात्रा पर जाना पसंद करेंगे.

Drug smuggling, ड्रग्‍स की तस्‍करी, Mumbai Airport, मुंबई एयरपोर्ट, Ugandan woman arrested, यूगांडा मूल की महिला गिरफ्तार, Cocaine smuggling, कोकीन की तस्‍करी, Airport News, एयरपोर्ट न्‍यूज, Foreign woman arrested from airport, एयरपोर्ट से विदेशी महिला गिरफ्तार, Air Intelligence Unit, एयर इंटेलिजेंस यूनिट, Cocaine price, कोकीन की कीमत, JJ Hospital, जेजे हॉस्पिटल, Customs, कस्‍टम, Mumbai News, मुंबई न्‍यूज,

यह भी पढ़ें: नशीली थी निगाहें और बहक रहा था अंदाज, साहब को बाद में समझ आई असल चाल, सफदरजंग में फूटा महिला का भांडा, फिर…दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर महिला की नशीली आंखें और बहकते अंदाज को देखकर अफसर को पूरी चाल समझते देर नहीं लगी. इसके बाद, सफरदजंग हॉस्टिपल में एक ऐसा खुलासा है, जिसे जानकर हर कोई हैरत में आ गया. अब ब्राजील मूल की इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

क्‍या है डायल का प्रस्‍ताव 

डायल ने यूडीएफ बढ़ाने के लिए ऐरा को जो प्रस्‍ताव भेजा है, उसमें ट्रैवल कैटेगरी के आधार पर अलग अलग फीस वसूलने की बात कही गई है. इसके अलावा, इंटरनेशनल और डोमेस्टिक पैसेंजर्स के लिए भी यह प्रस्‍ताव अलग-अलग है.

कैटेगरीसमयावधियूडीएफ
इकॉनोमी क्‍लास
(डिपार्टिंग इंटरनेशनल फ्लाइट)
2025-26 और 2026-27₹810
बिजनेस क्‍लास
(डिपार्टिंग इंटरनेशनल फ्लाइट)
2025-26 और 2026-27₹1,620
इकॉनोमी क्‍लास
(एराइविंग इंटरनेशनल फ्लाइट)
2025-26 और 2026-27₹280
बिजनेस क्‍लास
(एराइविंग इंटरनेशनल फ्लाइट)
2025-26 और 2026-27₹570
डोमेस्टिक डिपार्टिंग फ्लाइट2025-26 और 2026-27₹315 से ₹610
डोमेस्टिक एराइविंग फ्लाइट2025-26 और 2026-27₹115 से ₹210

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

February 19, 2025, 15:11 IST

homedelhi-ncr

दिल्‍ली या नोएडा Airport: NCR वाले कहां से पकड़ेंगे फ्लाइट, होने वाला है फैसला

Read Full Article at Source