Last Updated:April 12, 2025, 05:49 IST
IMD Weather News: देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि और ...और पढ़ें

गुरुग्राम में आंधी-तूफान के चलते शुक्रवार शाम को कार पर पेड़ गिर गया. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी, कुछ जगहों पर बारिशपश्चिम बंगाल और नॉर्थईस्ट में अगले सात दिनों तक बारिश का अलर्ट जारीबिहार-झारखंड और यूपी-उत्तराखंड में भी मौसम खराब रहने के आसारनई दिल्ली. नेशनल कैपिटल दिल्ली और आसपास के इलाकों के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में मौसम के तेवर बदले हुए हैं. दिल्ली में कुछ दिनों पहले ही तापमान 42 डिग्री को पार कर गया था, लेकिन पिछले दो दिनों से आंधी-तूफान के साथ बारिश के चलते गर्मी से लोगों को राहत मिली है. हालांकि, तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. खेत में खड़ी फसलों पर मौसम की मार पड़ी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान हरियाणा, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में भी मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल, केरल और नॉर्थईस्ट के राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. स्काईमेट वेदर की मानें तो बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में आने वाले 7 दिन काफी भारी रहने वाले हैं. लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. केरल में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 12, 2025, 05:49 IST