दिल्ली BJP अध्यक्ष सचदेवा, तरुण चुघ एलजी से मिलने पहुंचे, शपथ समारोह पर चर्चा

1 month ago

February 18, 2025, 19:21 (IST)

Delhi CM News Live Updates: अमानतुल्लाह खान के मनी लांड्रिंग मामले की सुनवाई कल  

दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट कल 19 फरवरी को सुनवाई करेगा. ईडी का आरोप है कि अमानतुल्लाह खान ने अपने पद का दुरुपयोग करके वक़्फ बोर्ड की जमीन को कम दामों पर खरीदा था. इसके साथ ही, ईडी का यह भी आरोप है कि खान ने इस पैसे का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया. ईडी के मुताबिक दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में गड़बड़ियों में अमानतुल्लाह खान ही मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता है.

February 18, 2025, 19:19 (IST)

Delhi CM News Live Updates: आज देर रात या कल सुबह आ जाएगा ऑब्जर्वर का नाम

दिल्ली के मुख्यमंत्री के चयन के लिए होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए आज देर रात या कल सुबह ऑब्जर्वर का नाम आ जाएगा. वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ शपथ समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर एलजी से मिलने गए हैं.

February 18, 2025, 18:22 (IST)

Delhi CM News Live Updates: सत्येंद्र जैन पर prosecution sanction की अनुमति राष्ट्रपति ने दी

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर prosecution sanction  की अनुमति राष्ट्रपति ने दी. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सत्येन्द्र कुमार जैन ,पूर्व मंत्री, दिल्ली सरकार के खिलाफ BNSS- 2023 की धारा 218 के तहत न्यायालय में मामला चलाने हेतु prosecution मांगा मांगा था. ED से मिली सामग्री के आधार पर सत्येन्द्र कुमार जैन के खिलाफ इस मामले में अभियोजन चलाने के लिए मंजूरी देने के लिए काफी सबूत  पाए गए हैं. गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से अनुमति मांगी थी. आज राष्ट्रपति ने सत्येंद्र जैन के मामले में अनुमति दे दी है.

February 18, 2025, 17:36 (IST)

Delhi CM News Live Updates: पूरी दिल्ली में दिखेगा शपथ समारोह

दिल्ली बीजेपी दफ्तर में नया गेट तैयार हुआ है. इस गेट पर लिखा है दिल्ली में भाजपा सरकार. इसके साथ ही सूत्रों ने कहा कि पूरी दिल्ली में बीजेपी के शपथ ग्रहण समारोह को देखा जा सकेगा.

February 18, 2025, 16:37 (IST)

Sukesh Chandrashekhar Case in Supreme Court Details: दिल्ली सरकार के शपथ का मुहूर्त अच्छा

उज्जैन के आचार्य पं. योगेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली की नई सरकार का शपथ का मुहूर्त बहुत अच्छा है. मेष लग्न रहेगा. लग्नेश मंगल है. जो भी गद्दी संभालेगा वो प्रभावशाली तरीके से संभालेगा. मुहूर्त के वक्त विशाखा नक्षत्र है, जिसके राजा इंद्र हैं. लेकिन शासन में चुनौती जरूर आएंगी.

February 18, 2025, 16:29 (IST)

Sukesh Chandrashekhar Case in Supreme Court Details: बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और बीजेपी नेता विनोद तावड़े दिल्ली प्रदेश कार्यालय पहुंचे

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं. उनकी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और विनोद तावड़े के बैठक शुरू हो गई है. कल के विधायक दल की बैठक और शपथ समारोह की तैयारियों को लेकर फाइनल डिस्कशन चल रहा है. आज प्रदेश पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिए गए फैसले को लेकर बातचीत होगी.

February 18, 2025, 15:53 (IST)

Delhi CM News Live Updates: दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट नोट का तैयार हो रहा है खाका

दिल्ली मे नई सरकार के गठन के पहले से ही अधिकारियों ने काम काज की लिस्ट बनानी शुरु कर दी है. दिल्ली सरकार में मुख्य सचिव का कार्यालय इस कैबिनेट नोट को अंतिम रुप देने में जुटा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पहली कैबिनेट नोट में सरकार के 100 दिनों के कार्ययोजना पर फोकस होगा. 20 तारीख की शाम को कैबिनेट की बैठक होगी. सूत्रों ने संकेत दिए गए हैं कि रामलीला मैदान में शपथ के बाद सीधे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री दिल्ली सचिवालय आएंगे. यहां पर पहली कैबिनेट बैठक होगी.आमतौर पर पहली कैबिनेट बैठक अनौपचारिक होती है जिसमें मंत्रियों को उनके विभाग के बारे में बताया जाता है. इससे अलग 20 जनवरी की शाम को ही पहली बैठक में कुछ मुद्दों पर चर्चा होगी और फैसला भी लिया जाएगा. कैबिनेट नोट के मुताबिक मुख्य सचिव ने सभी विभागों को नई सरकार के विकसित दिल्ली संकल्प पत्र 2025 के संदर्भ में अपने विभागों के लिए 100 दिन की कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. कार्य योजना में 15 दिन, 100 दिन की अवधि के भीतर पूरा किए जाने वाले लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित किया जाना है. इसे लेकर सभी विभाग अपना कैबिनेट नोट तैयार कर चुके हैं.

February 18, 2025, 15:49 (IST)

Delhi CM News Live Updates: पटपड़गंज के विधायक नेगी ने लगाया मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप

दिल्ली के पटपड़गंज से विधायक चुने गए भाजपा नेता रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 12 साल तक इस कार्यालय में काम किया, जिसे पीडब्ल्यूडी ने बनाया था. यहां अलग-अलग विभागों ने सामान दिया. लेकिन जब पीडब्ल्यूडी ने इसे मुझे सौंपा तब करीब 250 कुर्सियां, टीवी, साउंड सिस्टम, सोफा, टेबल और AC गायब थे…यहां तक ​​कि दरवाजे और पंखे भी ले गए. यह सब सरकार की संपत्ति थी. उनका कर्तव्य था कि वे सारी चीजें यहीं छोड़ जाते.

February 18, 2025, 15:43 (IST)

Delhi CM News Live Updates: दिल्ली के सीएम का शपथ ग्रहण सबेरे 10 बजे के बाद होगा

दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने मुख्यमंत्री के शपथ समारोह को लेकर कहा कि सुबह 10 बजे तक तमाम कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंच जाएंगे. लोगों में बहुत उत्साह है. चाहते तो हम भी राजभवन में शपथ ले सकते थे पर कार्यकर्ताओं के मनोबल को देखते हुए यह फैसला दिया कि इसे रामलीला मैदान में किया जाएगा. मात्र 25 मिनट का कार्यक्रम रहेगा. लोग ढोल नगाड़ों के साथ आएंगे तकरीबन 50 हजार लोगों की मौजूदगी वहां रहेगी.

February 18, 2025, 15:38 (IST)

Delhi CM News Live Updates: शाजिया इल्मी ने कहा- जो नारे हम कांग्रेस के लिए बोलते थे... वही आज इनके लिए बोलते हैं

बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि अब समझ में आता है आम आदमी पार्टी का स्नेह अखिलेश यादव के साथ इतना क्यों है. वो जो पूरी प्रॉपर्टी होनी चाहिए MLA की, वो गवर्नमेंट प्रॉपर्टी है, वो सब मनीष सिसोदिया और उनके गुर्गे चुरा के ले गए. जो पार्टी अन्ना आंदोलन के गर्भ से निकली थी, वो पार्टी आज इतनी भ्रष्टाचारी हो गई. शाजिया इल्मी ने कहा कि जो नारे हम एक समय कांग्रेस के लिए बोलते थे… वही आज इनके लिए बोलते हैं.

February 18, 2025, 15:33 (IST)

Delhi CM News Live Updates: शपथ की तैयारियां मगर सीएम नाम का पता नहीं: गोपाल राय

AAP नेता गोपाल राय ने बीजेपी की शपथ की तैयारियों पर कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि बाराती हैं, मंडप तैयार हो रहा है लेकिन दूल्हे का पता नहीं है. भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में ऐसा कभी नहीं किया. पहली बार देखने में आ रहा है कि विधायक दल की बैठक नहीं, सीएम कौन होगा मंत्री कौन होगा पता नहीं लेकिन तैयारी हो रही है. ऐसा क्या रहस्य है, जो बीजेपी छुपा रही है. आपसी खींचतान ज्यादा है.

February 18, 2025, 15:29 (IST)

Delhi CM News Live Updates: AAP को मंथन करना होगा- विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी के बयान पर भाजपा के विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ‘पहले AAP को इस बात का विश्लेषण करना चाहिए कि उनके चारों बड़े नेता बुरी तरह हार गए… आम आदमी पार्टी के अस्तित्व पर अब सवाल खड़ा हो चुका है… न तो इनके पास कोई विचार है, न कोई दृष्टिकोण है और न ही दिल्ली के विकास का कोई रोडमैप था… मेरा मानना है कि उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए और कहां-कहां उन्होंने गलतियां की उस पर जरूर विचार करना चाहिए… अगर वे इस तरह का मंथन नहीं करते हैं तो निश्चित रूप से उनके विघटन का ये भी बड़ा कारण बनेगा.’

February 18, 2025, 15:12 (IST)

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली वालों को सभी समस्‍याओं से मिलेगी मुक्ति... मनोज तिवारी ने पहले AAP को घेरा फिर सीएम चेहरे पर दिया जवाब

Delhi CM News Live Updates: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के नए सीएम को लेकर लगातार उठ रहे सवालों पर खुलकर अपनी बात कही. उन्‍होंने पूछा कि आम आदमी पार्टी नए सीएम को लेकर इतनी बेचैनी क्‍यों है. यह सब आप की बेचैनी है. दिल्ली को 2-3 दिन में सारी जानकारी मिल जाएगी. भाजपा ऐसा काम करेगी और हमारा मुख्यमंत्री इतना अच्छा होगा कि अगले 5 साल में दिल्ली लगभग सभी समस्याओं से मुक्त हो जाएगी.

February 18, 2025, 15:07 (IST)

Delhi CM News Live Updates: सरकार गठन में देरी पर AAP ने घेरा, भाजपा ने पूछा- नए सीएम का नाम जानने के लिए उन्‍हें इतनी उत्सुकता क्‍यों है

Delhi CM News Live Updates: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्‍ली के नए सीएम के नाम की घोषणा पर देरी के सवाल पर जवाब दिया. उन्‍होंने पूछा कि सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर AAP को इतनी उत्सुक क्यों है. भाजपा कार्यकर्ता चिंतित नहीं हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि केंद्रीय नेतृत्व विधायकों से परामर्श के बाद सही समय पर सही निर्णय लेने में सक्षम है. जब सही समय आएगा केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा और हमें नए सीएम के बारे में पता चल जाएगा.

February 18, 2025, 15:03 (IST)

Delhi CM News Live Updates: अब यमुना साफ हो रही है तो AAP को लग गई मिर्ची... प्रवीण खंडेलवाल ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जमकर लताड़ा

Delhi CM News Live Updates: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वो करते हैं, इसलिए यमुना की सफाई का काम शुरू हुआ है. दिल्ली में पिछले डेढ़ साल से ये सफाई मशीनें थीं, आप नेताओं ने इस्तेमाल नहीं किया. अब जब सफाई हो रही है, तो तारीफ करने की बजाय आरोप लगा रहे हैं. 10 साल तक इन्होंने लड़ाई लड़ी, आरोप लगाए, झूठ बोला, धोखा दिया. अब जब काम शुरू हुआ है, तो इन्हें साफ करना चाहिए कि ये दिल्ली के विकास के साथ हैं या अपनी राजनीति करेंगे.

February 18, 2025, 15:00 (IST)

Delhi CM News Live Updates: 3 साल में एक दम साफ हो जाएगी यमुना... दिल्‍ली के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव नवीन चौधरी का बड़ा दावा

Delhi CM News Live Updates: दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार, 2027 से पहले अगले तीन वर्षों में यमुना नदी को साफ कर दिया जाएगा. उच्चतम स्तर से मिले निर्देशों के अनुसार, हम 2027 से पहले अगले तीन वर्षों में यमुना को साफ कर देंगे. यह काम 3-4 चरणों में किया जाएगा. पहला चरण नदी तल से ठोस अपशिष्ट को हटाना है. यह काम बेहतर तरीके से चल रहा है और सभी एसटीपी की मरम्मत की जा रही है. हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि यमुना में बिना उपचारित किए कोई भी रसायन न छोड़ा जाए.

February 18, 2025, 14:57 (IST)

Delhi CM News Live Updates: यमुना सफाई पर विजेंद्र गुप्‍ता ने आम आदमी पार्टी को घेरा, बोले- LG के काम को रुकवाने पहुंच गए...

Delhi CM News Live Updates: भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर सुप्रीम कोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त करके यमुना सफाई परियोजना में बाधा डालने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि यमुना की सफाई के बारे में एलजी द्वारा चौंकाने वाले तथ्य बताए गए कि दिल्ली की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त किया और उन्होंने सफाई अभियान को रोक दिया. इसका मतलब है कि राज्य सरकार का इरादा कभी भी दिल्ली का विकास करना नहीं था, बल्कि चल रहे कार्यों को रोकना और विवाद फैलाना था. मुझे खुशी है कि अब यह सब बदल गया है. आप का 62 से घटकर 22 सीटों पर आना इस बात का संकेत है कि लोग उनसे नाराज थे.

February 18, 2025, 14:55 (IST)

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण के लिए बीजेपी ने रामलीला मैदान को ही क्‍यों चुना? विजेंद्र गुप्‍ता ने बताया सच

Delhi CM News Live Updates: दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने रामलीला मैदान को दिल्‍ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण के लिए चुनने की मुख्‍य वजह बताई. उन्‍होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा क्योंकि इसी ऐतिहासिक स्थान पर 1975 में इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में पहला विशाल विरोध प्रदर्शन हुआ था.

February 18, 2025, 14:46 (IST)

Delhi CM News Live Updates: बीजेपी दिल्‍ली में 5 साल में देगी 3 मुख्‍यमंत्री, AAP नेता गोपाल राय का दावा

Delhi CM News Live Updates: आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता गोपाल राय ने दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में देरी के लिए भाजपा की आलोचना की और कहा कि राजधानी में अगले पांच वर्षों में तीन अलग-अलग मुख्यमंत्री हो सकते हैं, जैसा कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान हुआ था. गोपाल राय ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में जीत तो हासिल की, लेकिन नेता का चयन करना मुश्किल साबित हुआ है, जिससे पार्टी के भीतर आंतरिक मतभेद उजागर होते हैं.

February 18, 2025, 14:23 (IST)

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण में ग्रैंड आयोजन बनाने में लगी बीजेपी, सभी सीएम-डिप्‍टी सीएम के लगेंगे पोस्‍टर

Delhi CM News Live Updates: बीजेपी दिल्‍ली के सीएम के शपथ ग्रहण को एकदम ग्रैंड बनाने की तैयारी की तैयारी कर रही है. पूरी दिल्ली में दिखेगा शपथ ग्रहण समारोह का माहौल. रामलीला मैदान में आने वाले सभी मुख्यमंत्री डिप्टी CM की फोटो लगाए जाएंगे. साथ ही एनडीए के बड़े नेताओं के फोटो भी लगाए जाएंगे.

अधिक पढ़ें

Delhi CM News LIVE Updates: दिल्‍ली के नए मुख्‍यमंत्री के नाम पर दिल्‍ली बीजेपी के सभी विधायकों में सस्‍पेंस बरकरार है. 20 तारीख को रामलीला मैदान में नए सीएम का शपथ ग्रहण होना है. इसे लेकर जोर शोर से तैयारियां भी चल रही हैं. इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि बीजेपी दिल्‍ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण में एक लाख दिल्‍ली वालों को बुलाने पर विचार कर रही है. इस दौरान मंदिर के पुजारियों से लेकर दिल्‍ली की सभी झुग्‍गी बस्‍ती एरिया के 250 विस्तारकों को भी आमंत्रित किया गया है. अरविंद केजरीवाल की राजनीति की नींव झुग्‍गी बस्‍ती इलाके ही रहे हैं. बीजेपी केजरीवाल के वोट-बैक में सेंधमारी का प्रयास कर रही है. अगर बीजेपी अपने मकसद में कामयाब हो जाती है तो अरविंद केजरीवाल के लिए 5 साल बाद वापसी कर पाना मुश्किल हो जाएगा.

उधर, शपथ ग्रहण में किस-किस नेता को बुलाया जाएगा, इसकी लिस्‍ट बनाई जा रही है. हालांकि दिल्‍ली का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब हर एक दिल्‍ली वाला जानना चाहता है. खैर, अब यह जानकारी भी सामने आ रही है कि आज बीजेपी के विधायकों की बैठक हो सकती है. यह आधिकारिक विधायक दल की बैठक नहीं है, जिसमें नेता सदन यानी सीएम के चेहरे पर मोहर लगाई जानी है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता मंथन में लगे हुए हैं.

औपचारिक तौर पर बीजेपी के विधायक दल की बैठक कल यानी 19 फरवरी को होनी है. इस दौरान सभी विधायक मिलकर अपना नेता चुनेंगे. यह पूरी प्रक्रिया सीएम को लेकर होगी. उधर, आम आदमी पार्टी भी चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद भी राज्‍य में सरकार नहीं बना पाने के कारण बीजेपी पर हमलावर है. कार्यवाहक सीएम आतिशी ने एक दिन पहले ही बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्‍ली के लोगों ने 48 विधायक बीजेपी को चुनकर दिए लेकिन इसके बावजूद पार्टी इनमें से एक ऐसा नेता नहीं ढूढ़ पा रही है, जिसमें सीएम बनने की योग्‍यता हो. इसपर बीजेपी की तरफ से भी आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया गया था. भले ही बीजेपी अभी सरकार नहीं बना पाई हो लेकिन इससे पहले ही यमुना नदी की सफाई का काम तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.

Read Full Article at Source