Last Updated:February 18, 2025, 14:48 IST
दिल्ली-एनसीआर में 17 फरवरी 2025 की सुबह 5:36 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, इससे जोड़कर वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 15 फरवरी को आए भूकंप का है.

Fact Check: दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो पाकिस्तान का है
हाइलाइट्स
दिल्ली-एनसीआर में 17 फरवरी को भूकंप आया.वायरल वीडियो इस्लामाबाद के भूकंप का है.दिल्ली का वीडियो बताकर गलत जानकारी फैलाई गई.दिल्ली-एनसीआर में 17 फरवरी की सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप आया. भूकंप के झटके ने लोगों को नींद से जगा दिया. इससे जोड़कर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस सीसीटीवी फुटेज में भूकंप की तीव्रता को देखा जा सकता है. कुछ यूजर्स और न्यूज वेबसाइट ने इस वीडियो को दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का बताकर शेयर किया है.
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो का दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप से कोई वास्ता नहीं है. यह वीडियो पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 15 फरवरी को आए भूकंप का है.
CLAIM:
फेसबुक यूजर Sirf Khabar ने 17 फरवरी 2025 को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, ‘दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर भागे लोग. सुबह 5:38 पर तेज झटके महसूस किए गए. CCTV में कैद इस वीडियो को देखकर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा लगाइए.’
जी न्यूज (आर्काइव लिंक) और वेबदुनिया (आर्काइव लिंक) की वेबसाइट पर भी इस वीडियो को दिल्ली-एनसीआर का बताते हुए अपलोड किया गया है.
FACT CHECK:
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के बारे में सर्च किया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी) के एक्स हैंडल से 17 फरवरी 2025 को सुबह 5:46 पर इस बारे में पोस्ट की गई है. इसके अनुसार, 17 फरवरी की सुबह 5:36 पर 4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र नई दिल्ली से पांच किलोमीटर नीचे था.
EQ of M: 4.0, On: 17/02/2025 05:36:55 IST, Lat: 28.59 N, Long: 77.16 E, Depth: 5 Km, Location: New Delhi, Delhi.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/yG6inf3UnK
— Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 17, 2025
इसके बाद 17 फरवरी को 8:02 पर बिहार के सिवान में भी 4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं.
EQ of M: 4.0, On: 17/02/2025 08:02:08 IST, Lat: 25.93 N, Long: 84.42 E, Depth: 10 Km, Location: Siwan, Bihar.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/nw8POEed0M
— Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 17, 2025
17 फरवरी को न्यूज18 हिंदी की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसमें किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा. इस पर तारीख 15 फरवरी 2025 और समय रात के 10:48 का दिख रहा है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में भूकंप 17 फरवरी को सुबह 5:36 पर आया था. इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो दिल्ली-एनसीआर का नहीं है.
इसका कीफ्रेम निकालकर गूगल लेंस से सर्च करने पर यह हमें एक्स यूजर Muhammad Abdullah Hashmi का अकाउंट मिला. इस वीडियो को 16 फरवरी को पोस्ट किया है. यूजर की पोस्ट के मुताबिक, यह वीडियो उसके घर में लगे सीसीटीवी का है, जिसमें इस्लामाबाद में आए भूकंप के झटके कैद हुए हैं.
Just Look at the Blast and Wave it was something else still thinking about it
My Home CCTV video #earthquake #Islamabad pic.twitter.com/vpnTNZyad4
— Muhammad Abdullah Hashmi (@PhantomriderxX) February 15, 2025
15 फरवरी 2025 को द डॉन की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में रात 10:48 बजे 4.8 तीव्रता के भकूंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र रावलपिंडी से आठ किलोमीटर दूर था.
इस बारे में हमने दिल्ली में अपने संवाददाता से संपर्क किया. उनका कहना है कि दिल्ली में 17 फरवरी की सुबह भूकंप आया है, जबकि वायरल वीडियो पर 15 फरवरी की तारीख दी गई है. यह आज का वीडियो नहीं है.
पाकिस्तान के वीडियो को दिल्ली-एनसीआर का बताकर शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. यूजर के करीब 16 हजार फॉलोअर्स हैं.
निष्कर्ष: दिल्ली-एनसीआर में 17 फरवरी 2025 की सुबह 5:36 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, लेकिन इससे जोड़कर वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 15 फरवरी को आए भूकंप का है.
Claim : फेसबुक यूजर Sirf Khabar ने 17 फरवरी 2025 को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, ‘दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर भागे लोग. सुबह 5:38 पर तेज झटके महसूस किए गए. CCTV में कैद इस वीडियो को देखकर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा लगाइए.’
Claimed By : Facebook and X Users
Fact Check : False
This story was originally published by www.vishvasnews.com, and republished by hindi.news18.com as part of the Shakti Collective.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 18, 2025, 14:48 IST