दिल्ली आओ...राहुल की झिड़की के बाद कांग्रेस हाईकमान ने किसे भेजा ये मैसेज?

1 month ago

Last Updated:March 08, 2025, 17:54 IST

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने गुजरात में कहा कि कुछ कांग्रेस नेता बीजेपी के लिए गुप्त रूप से काम कर रहे हैं. इसके बाद पार्टी के अंदर खलबली मच गई है. क्रांग्रेस हाईकमान ने देशभर के जिला अध्यक्षों को मैसेज भेज दिय...और पढ़ें

दिल्ली आओ...राहुल की झिड़की के बाद कांग्रेस हाईकमान ने किसे भेजा ये मैसेज?

राहुल गांधी के बाद हरकत में कांग्रेस हाईकमान. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया.कांग्रेस हाईकमान ने सभी जिला अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया.बैठक में पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी.

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज पार्टी की गुजरात इकाई के बारे में बड़ी बात कह दी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ कांग्रेस नेता बीजेपी के लिए गुप्त रूप से काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी शासित राज्य में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो 30-40 नेताओं को हटाने के लिए वो तैयार हैं. इसके बाद पार्टी के अंदर खलबली मच गई. कांग्रेस में संगठन को मजबूत करने की कवायद आनन-फानन में शुरू हो गई है. क्रांग्रेस हाईकमान ने देशभर के जिला अध्यक्षों को मैसेज भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने देशभर के ज़िला अध्यक्षों की दिल्ली में बुलाई बैठक है. बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत सभी वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. मार्च के आखिर या अप्रैल के पहले हफ्ते में बैठक होने की संभावना है.

पढ़ें- कांग्रेस के आधे नेता BJP से मिले हुए हैं… पार्टी में गुटबाजी पर भड़के राहुल गांधी

बैठक में क्या होगा?
इस बैठक में जिला स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी. गुजरात में अप्रैल महीने में होनेवाली कांग्रेस सेशन से पहले कांग्रेस जिला अध्यक्षों से पार्टी नेतृत्व फीडबैक लेगा. माना जा रहा है कि बैठक में ज़िला कांग्रेस कमिटी के अधिकारों को लेकर बात होगी और इसे बढ़ाया जाएगा.

राहुल ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, “अगर हमें गुजरात के लोगों से जुड़ना है, तो हमें दो काम करने होंगे. पहला काम वफादारों और बागियों के ग्रुप को अलग करना है. अगर हमें 10, 15, 20, 30, 40 लोगों को भी हटाना पड़े, तो हम एक उदाहरण स्थापित करने के लिए ऐसा करने के लिए तैयार हैं.”

कांग्रेस सांसद राहुल ने आगे कहा, “कांग्रेस में जो लोग गुप्त रूप से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें सामने आना चाहिए और बीजेपी के लिए खुलकर काम करना चाहिए. आइए, उन्हें देखें. बीजेपी के पास आपके लिए जगह नहीं होगी. वे आपको बाहर निकाल देंगे.” राहुल गांधी ने शनिवार को माना कि कांग्रेस पिछले तीन दशकों में गुजरात के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने में असमर्थ रही है, क्योंकि कांग्रेस नेताओं का एक वर्ग बीजेपी के साथ अंदर से मिलीभगत रखता है.

First Published :

March 08, 2025, 17:54 IST

homenation

दिल्ली आओ...राहुल की झिड़की के बाद कांग्रेस हाईकमान ने किसे भेजा ये मैसेज?

Read Full Article at Source