नई दिल्ली: दिवाली-छठ तो हो गया, चलो अब दिल्ली कमाने चला जाए… अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो प्लीज मत सोचिए. दिल्ली-एनसीआर आने का प्लान है तो तुरंत कदम रोक दीजिए. जाइए अपने आसपास ही कोई काम करके कुछ दिन गुजर-बसर कर लीजिए. मगर अभी दिल्ली-एनसीआर नहीं आइए. दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहर घुल गया है. प्रदूषण की वजह से दिल्ली-एनसीआर नरक बन चुका है. नरक की जिंदगी से अच्छा है कि आप अपने घर में ही सूखी रोटी खा लें और कुछ दिन जहरीली हवा से दूर रहें. दिवाली-छठ त्योहार संपन्न होते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. रोजी-रोटी के लिए वापस यूपी-बिहार के लोग दिल्ली-एनसीआर आने को बेताब हैं. मगर उन्हें क्या पता कि दिल्ली-एनसीआर की हवा में तो जहर घुल चुका है.
जी हां, यूपी-बिहार से आने वाली ट्रेनों की भीड़ बता रही है कि कैसे लोग त्योहार खत्म होते ही काम पर दिल्ली-एनसीआर लौटने लगे हैं. ट्रेनों में फिर से भीड़ बढ़ गई है. सबको अब रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है. मगर दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि उनका यहां आने का मतलब है काल से सामना. दिल्ली की जिंदगी किसी नरक से कम नहीं है. यहां प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. सीने और आंखों में जलन से लोग परेशान हैं. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. बाहर इतना प्रदूषण है कि लोग घर में कैद हो चुके हैं. जरूरी के सामान के लिए बाहर निकलते हैं तो हांफकर भागे-भागे घर में आते हैं.
दिल्ली में बंदिशों का दौर
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का आलम यह है कि स्कूलों को बंद कर दिया गया है. ग्रैप-3 तो छोड़िए अब ग्रैप 4 लागू हो चुका है. इसका मतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में आम जिंदगी पर पाबंदियां ही पाबंदियां हैं. दफ्तरों को वर्क फ्रॉम मोड में जाने को कहा गया है. बड़ी गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है. कंस्ट्रक्शन के कामों पर भी रोक है. इसलिए अगर आप कामगार तबके में हैं तो अभी आपके दिल्ली आने से भी कोई फायदा नहीं होगा. काम-वाम तो अभी मिलेगा नहीं, ऊपर से प्रदूषण की वजह से जिंदगी और बेहाल हो जाएगी. इसलिए बेहतर है कि अपने घर पर ही रहकर कुछ दिन या कम से कम मकर संक्रांति तक कुछ कामकाज कर लें और नरक में जीने से बच जाएं.
Explained: दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर… आज से GRAP-4 लागू, जानिए अब क्या-क्या होंगी पाबंदियां
अभी तो काम भी नहीं मिल पाएगा
दिल्ली-एनसीआर की हवा कितनी जहरीली हो चुकी है, इसकी तस्वीरें आप देख ही चुके होंगे. यही वजह है कि दिल्ली में अतिशी सरकार ने आज यानी सोमवार से ग्रैप-4 लागू कर दिया है. इसके तहत आज सुबह 8 बजे से बहुत सी पाबंदियां लागू हो गई हैं. इसमें स्कूल बंद से लेकर ट्रकों की एंट्री पर रोक है. ग्रैप-4 में कारखानों, निर्माण कार्यों और यातायात पर कड़ी पाबंदियां लगाई जाएंगी. इसका मतलब है कि इन सेक्टर्स में काम भी पहले की तरह नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर आप कल-कारखानों या निर्माण कार्यों में काम करने आने वाले हैं तो अच्छा है कि आप घर पर ही रहें. एक तो अभी काम नहीं मिलेगा उस तरह से और दूसरा आपको जहरीली सांस लेने को मजबूर होना पडे़गा.
दिल्ली-एनसीआर में कहां-कितना प्रदूषण
दिल्ली में बेहद गंभीर श्रेणी में प्रदूषण का स्तर पहुंच चुका है. आज दिल्ली का ओवरऑल एक्यूयाई 481 है. इसका मतलब है बहुत ही खतरनाक लेवल पर प्रदूषण है. तो चलिए जानते हैं CPCB के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कितना खतरनाक लेवल पर प्रदूषण है.
अलीपुर-475
अशोक विहार-495
आनंद विहार-487
बवाना-495
द्वारका-499
बुराड़ी-461
IGI-494
मुंडका-495
नजफगढ़-493
Tags: Air pollution, Air Pollution AQI Level, Air pollution delhi, Delhi air pollution, Delhi AQI, Delhi pollution, NCR Air Pollution
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 07:55 IST