दिल्ली की सड़कों और पटरियों पर अब नहीं बिकेंगी ये चीजें... CM लेंगी एक्शन?

7 hours ago

Last Updated:March 19, 2025, 17:27 IST

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता लगातार नए-नए फैसले ले रही हैं. रेखा गुप्ता ने बीते 26-27 दिनों में 'आप' सरकार के कई फैसलों को पलट भी दिया है. इसके बाद भी बीजेपी के विधायक और नेताओं की मांग कम नहीं हो रही है.

दिल्ली की सड़कों और पटरियों पर अब नहीं बिकेंगी ये चीजें... CM लेंगी एक्शन?

क्या दिल्ली की सड़कों पर अब खुले में मीट-मांस नहीं बिकेंगे?

हाइलाइट्स

दिल्ली में खुले में मांस बेचने पर रोक की मांग की गई.सीएम रेखा गुप्ता ने 'आप' सरकार के कई फैसले पलटे.बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने अवैध निर्माण पर भी चिंता जताई.

नई दिल्ली. दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार अब पूरी तरह से एक्शन में आ गई है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता लगातार नए-नए फैसले ले रही हैं. रेखा गुप्ता ने बीते 26-27 दिनों में ‘आप’ सरकार के कई फैसलों को पलट भी दिया है. इसके बाद भी बीजेपी के विधायक और नेताओं की मांग कम नहीं हो रही है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के सामने एक बड़ा धर्मसंकट आने वाला है क्योंकि बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार से एक ऐसी मांग कर दी है, जिससे आने वाले दिनों में बवाल हो सकता है. हालांकि, इस मांग को मान लेने के बाद ज़्यादा लोगों के चेहरे पर खुशी आ जाएगी तो वहीं, कुछ लोगों को इससे निराशा हाथ लगेगी.

दरअसल, कालकाजी सीट विधानसभा का चुनाव हारने वाले रमेश बिधूड़ी मंगलवार को एमसीडी अधिकारियों से मिलकर कई मांग रख दी हैं. बिधूड़ी ने दिल्ली की सड़कों और पटरियों पर खुले रूप में मांस काटने सहित बिक्री व कूड़े के ढेरों से निजात दिलाने की मांग की है. बिधूड़ी ने दिल्ली की सड़कों पर सरकारी ज़मीनों पर अवैध निर्माण के साथ टूटी सड़कों के विकास कार्यों सहित कई मुद्दों को लेकर एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार से मिले हैं. रमेश बिधूड़ी ही नहीं हाल ही पटपड़गंज विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीतने वाले रविंद्र सिंह नेगी ने भी खुले में मीट-मांस बेचने पर ऐतराज जताया था. उन्होंने मंगलवार को मीट-मांस की दुकानें बंद रखने की भी मांग की थी.

क्या दिल्ली की सड़कों पर नहीं बिकेंगी ये चीजें
आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली में खुले में मांस और मीट बेचने में किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं था. हालांकि, खुले में मांस या मीट नहीं बेच सकते. लेकिन, इसके बावजूद भी लोग स्थानीय प्रशासन से मिलीभगत कर खुले में मीट-मांस बेचते थे. खान मार्केट, जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों में खुलेआम मांस सड़कों और पटरियों पर बेचे जाते हैं. इसके साथ ही पुरानी दिल्ली के कई इलाकों में मांस और मीट खुले में बिकते हैं. हालांकि, यह गैरकानूनी काम है इसके बावजूद भी यह काम हो रहे थे. लेकिन, अब लगता है कि इस पर दिल्ली सरकार एक्शन लेने जा रही है.

लाजपत नगर, नई दिल्ली, खान मार्केट, ओखला, पूर्वी दिल्ली के कई हिस्सों में खुले में मीट बिकते हैं. पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक और रेलवे स्टेशन के आसपास इलाकों में खुले में मांस बिकता है. छोटी दुकानों और फुटपाथ पर नियमों का उल्लंघन होता है. इन स्थानों पर मीट बेचने वाले व्यवसायी आमतौर पर खाद्य सुरक्षा और सफाई के नियमों का पालन नहीं करते, जो कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिहाज से खतरनाक हो सकता है. ऐसे में आने वाले दिनों में रेखा सरकार एक्शन ले तो हैरानी नहीं होगी.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

March 19, 2025, 17:27 IST

homedelhi-ncr

दिल्ली की सड़कों और पटरियों पर अब नहीं बिकेंगी ये चीजें... CM लेंगी एक्शन?

Read Full Article at Source