कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस दूसरी लिस्ट में कुल 26 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी चुनाव लड़ेंगे. सूरी जंगपुरा से विधायक रह चुके हैं और वहां के लोगों पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. ऐसे में इस सीट पर वह सिसोदिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं. वहीं सीमापुरी से कांग्रेस SC विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को टिकट दिया गया है.
26 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में दो मुस्लिम कैंडिडेट्स को टिकट दिया गया है. इनमें से एक मटिया महल के पूर्व विधायक असीम अहमद खान हैं. वहीं दूसरा नाम हाजी मोहम्मद इसराक खान है, जिन्हें बाबरपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 26 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
इसके अलावा पूर्व विधायक देवेंद्र सहरावत को बिजवासन से टिकट दिया गया है. आसिम खान और सहरावत कुछ ही दिन पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.
कालकाजी सीट से नहीं उठाया पर्दा
कांग्रेस की दूसरी सूची में वीवीआईपी कालकाजी सीट से किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. मंगलवार को हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अलका लांबा का नाम तय हुआ था. हालांकि उनके नाम का ऐलान नहीं किया गया है. यहां से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना चुनाव मैदान में हैं.
मंगलवार को कांग्रेस की सीईसी बैठक के बाद पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, ‘पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा हुई थी, अब सीईसी की बैठक में सीटवार विस्तृत चर्चा हुई है. कई सीटें ऐसी हैं, जिन्हें सीईसी ने मंजूरी दे दी है. कुछ सीटें लंबित हैं. हम जल्द ही सूची जारी करेंगे.’
कांग्रेस ने गुरुवार को 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें नई दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा गया था. इस तरह उनके और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच मुकाबला तय है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है. कांग्रेस इसके लिए अब तक 47 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.
Tags: Delhi election 2024, Delhi Elections
FIRST PUBLISHED :
December 24, 2024, 23:13 IST