दिल्ली चुनाव में अभिमन्यु के रोल में थे केजरीवाल? कहां साध रहे निशाना सौरभ

3 weeks ago

Last Updated:March 24, 2025, 07:21 IST

Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल की तुलना महाभारत के अभिमन्यु से की. उन्होंने दिल्ली चुनाव में हार को लेकर आरोप लगाया कि केजरीवाल को पुलिस, चुनाव आयोग और गुंडागर्...और पढ़ें

दिल्ली चुनाव में अभिमन्यु के रोल में थे केजरीवाल? कहां साध रहे निशाना सौरभ

दिल्ली आप के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल की तुलना महाभारत के अभिमन्यु से की.

हाइलाइट्स

केजरीवाल चुनाव हार के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे.सौरभ भारद्वाज ने आप सुप्रीमो केजरीवाल की अभिमन्यु से तुलना की.उन्होंने केजरीवाल की हार के लिए पुलिस और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए.

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 2 महीने पूरे होने वाले हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी को इसमें मिली करारी हार की टीस अब तक खत्म नहीं हुई है. इस चुनाव रिजल्ट को लेकर वरिष्ठ आप नेता सौरभ भारद्वाज के बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह महाभारत में चक्रव्यूह रचकर अभिमन्यु का वध किया गया था, उसी तरह दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को पुलिस, चुनाव आयोग और कथित गुंडागर्दी के जरिए घेरकर हराया गया. उनका यह बयान न केवल AAP की हार के बाद की निराशा को दर्शाता है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्रीय संस्थाओं पर भी गंभीर आरोप लगाता है.

दिल्ली चुनाव में AAP को करारी हार का सामना करना पड़ा, जहां बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की. वहीं पिछली बार 62 सीटें जीतने वाली आप महज 22 सीटों पर सिमट पर रह गई. खुद अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी परवेश वर्मा से 4,089 वोटों से हार गए. इस हार के बाद AAP नेताओं ने इसे लोकतंत्र की प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाला कदम बताया. ग्रेटर कैलाश सीट से हारने वाले सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘यह चुनाव महाभारत का चक्रव्यूह था. केजरीवाल जी को अकेले घेरा गया और उनकी मेहनत को नष्ट करने की साजिश रची गई.’

दरअसल स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के शहीदी दिवस पर आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की थी. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘जिस तरह से चक्रव्यूह में घेर कर अभिमन्यु का वध किया गया था, उसी तरह से पुलिस, चुनाव आयोग और गुंडागर्दी का इस्तेमाल कर अरविंद केजरीवाल को घेर कर हराया गया.’ इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने गुंडागर्दी और धनबल का इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित किया. चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर कथित हमलों और कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की घटनाओं का भी जिक्र किया गया.

जिस तरह से चक्रव्यूह में घेर कर अभिमन्यु का वध किया गया था।

उसी तरह से पुलिस, चुनाव आयोग और गुंडागर्दी का इस्तेमाल कर अरविंद केजरीवाल जी को घेर कर हराया गया।

@Saurabh_MLAgk #EkShaamShahidoKeNaam pic.twitter.com/TntrC4f6F7

— AAP (@AamAadmiParty) March 23, 2025

वहीं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में हार के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वे शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं, लेकिन आज देश उन सपनों की उल्टी दिशा में जा रहा है, जो स्वतंत्रता सेनानियों ने देखे थे. अरविंद केजरीवाल ने यहां कहा, ‘जब भगत सिंह जेल में थे, तब अंग्रेजों ने भी उन्हें चिट्ठी लिखने की अनुमति दी थी, लेकिन आज लोकतंत्र में ऐसा नहीं हो रहा.’

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद सबसे पहले भगत सिंह और बाबा साहेब की तस्वीरें हटाई गईं और उनकी जगह अन्य नेताओं की तस्वीरें लगा दी गईं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की बसों में महिलाओं को दिए जाने वाले पिंक टिकट की सुविधा को भी बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा, एक वीडियो देख रहा था एक महिला बस में गई और पिंक टिकट मांगी तो नहीं दी, बल्कि कहा कि जिनके पास फ़ोन हैं उन्हें ऐप इंस्टॉल करनी होगी, उससे पिंक टिकट मिलेगी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोई सेवा दिल्ली में बंद नहीं होगी. 8 मार्च को 2500 अकाउंट में आएँगे नहीं आए, होली पर फ्री सिलेंडर का वादा किया था, लेकिन वो भी नहीं दिया.’

सौरभ भारद्वाज और अरविंद केजरीवाल के इस बयान से AAP के उस नैरेटिव को मजबूती मिलती है, जिसमें पार्टी खुद को सिस्टम के खिलाफ लड़ने वाली बताती है. लेकिन सवाल यह है कि क्या यह बयान जनता की सहानुभूति जीत पाएगा या केवल सियासी शोर बनकर रह जाएगा? फिलहाल, दिल्ली की सत्ता से बाहर होने के बाद AAP के लिए भविष्य की रणनीति तैयार करना सबसे बड़ी चुनौती होगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 24, 2025, 07:21 IST

homenation

दिल्ली चुनाव में अभिमन्यु के रोल में थे केजरीवाल? कहां साध रहे निशाना सौरभ

Read Full Article at Source