/
/
/
Schools Closed: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत इन जिलों के भी स्कूल बंद, अब ऑनलाइन होंगी क्लासेस, सभी डीएम ने दिए आदेश
नई दिल्ली (Schools Closed in Delhi NCR). हर साल की तरह इस साल भी अक्टूबर से ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. दिल्ली सरकार ने तत्काल प्रभाव से ग्रैप 4 लागू कर दिया है (GRAP 4 in Delhi NCR). इसके तहत सभी स्कूलों को बंद करके क्लासेस ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दी गई हैं. दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ जैसे शहरों में भी एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 500 के ऊपर दर्ज किया जा रहा है.
इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली के आस-पास के जिलों के ज्यादातर अधिकारियों ने वहां के भी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है (Pollution Break). अब दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ व हरियाणा में क्लासेस ऑनलाइन मोड में होंगी. यह फैसला देर रात आया है और इसे आज यानी 19 नवंबर 2024 से ही लागू कर दिया गया है. सिर्फ यही नहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की क्लासेस भी सस्पेंड कर दी गई हैं.
UP Schools Closed: नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल कब तक बंद रहेंगे?
बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए नोएडा के तमाम स्कूलों को 23 नवंबर 2024 तक बंद करने का आदेश दिया गया है. नोएडा के सभी स्कूलों में 23 तारीख तक क्लासेस ऑनलाइन मोड में लगेंगी. नोएडा के डीएम मनीष वर्मा ने यह सूचना जारी की है. वहीं, गाजियाबाद के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने भी प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा GRAP 4 के लागू होने के तहत गाजियाबाद में भी क्लास 12 तक की क्लासेज अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में ही चलाने का फैसला लिया है (Noida, Ghaziabad Schools).
Meerut Schools Closed: मेरठ में भी बंद हुए स्कूल
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मेरठ जिलाधिकारी ने 19 नवंबर से अग्रिम आदेश तक फिजिकल क्लासेस को स्थगित करके ऑनलाइन माध्यम से कक्षाओं का संचालन करने का आदेश दिया है. यह आदेश नर्सरी से 12वीं तक की सभी क्लासेस के लिए है. इसके साथ ही मेरठ में स्थित सभी कोचिंग सेंटर को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ये निर्देश जारी किए हैं. हापुड़ में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं (Hapur Schools Closed).
Haryana Schools Closed: हरियाणा तक पहुंचा असर
प्रदूषण की वजह से हरियाणा की हवाएं भी जहर के समान हो गई हैं. इसीलिए गुरुग्राम और फरीदाबाद के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. यहां क्लास 12वीं तक की क्लासेस अगले आदेश तक सस्पेंड कर दी गई हैं. इस स्थिति में सभी स्कूलों में ऑनलाइन मोड में पढ़ाई होगी. इससे स्कूली बच्चों को घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वो अपनी सेहत का ख्याल रख सकेंगे. ज्यादातर जगहों पर फिलहाल 23 नवंबर 2024 तक ही आदेश दिए गए हैं.
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 08:08 IST