Last Updated:February 16, 2025, 21:35 IST
दिल्ली में भगदड़ के बाद RPF और पुलिस सतर्क, सिपाही रीना ने नवजात बच्चे के साथ ड्यूटी निभाई, यात्रियों को सतर्क किया, लोगों ने सैल्यूट किया.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर RPF की लेडी जवान का कर्म और धर्म! (Image:News18)
हाइलाइट्स
दिल्ली में भगदड़ के बाद RPF और पुलिस सतर्क.सिपाही रीना ने नवजात संग ड्यूटी निभाई.यात्रियों को सतर्क कर रही हैं सिपाही रीना.नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में शनिवार रात करीब 9 बजे जिस तरह से भगदड़ मचा,उसके बाद रविवार 16 फरवरी को RPF और दिल्ली पुलिस के जवानों को विशेष तौर पर सतर्क किया गया. इस मौके पर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से अंजाम देने का प्रयास किया. इस मौके पर RPF की सिपाही रीना भी ड्यूटी पर हैं. ड्यूटी के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर कोई भगदड़ न मचे, इसके लिए सिपाही रीना यात्रियों को सतर्क कर रही हैं और अपने नवजात बच्चे को अपने सीने पर भी लगाकर नारीशक्ति का भी परिचय दे रही है.
सिपाही रीना कैमरे पर हालांकि कुछ भी बोलने से मना कर रही हैं, क्योंकि उनका कहना है कि उनके द्वारा कुछ भी कहना उनके प्रोटोकॉल के तहत नहीं आता है. लेकिन ऐसी महिला जवान को ड्यूटी पर कार्य करते हुए देखने के बाद आम लोग उन्हें सैल्यूट करते हुए नजर आए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 16, 2025, 21:35 IST