हाइलाइट्स
दिल्ली में दो दिनों तक बारिश का अलर्ट है.बारिश-धुंध और कोहरे का तिहरा मार जारी है.मैदानी भागों में 4 डिग्री तक पहुंचा पारा.
नई दिल्ली. पूरा देश भीषण ठंड की चपेट में है. दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत का हाल बुरा है. पिछले तीन दिन से एनसीआर सहित कई हिस्सों में रिमझिम बारिश ने मौसम को और भी चील्ड कर दिया है. इधर कोस्टल भारत के हिस्से वाले राज्यों में भी बारिश से लोगों का हाल बुरा है. विंध्य (गुजरात, मराठवाड़ा, तेलंगाना, एमपी के कुछ हिस्से और छत्तीसगढ़) सहित पूरे प्रायद्वीपीय भारत में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री का आंकड़ा छू लिया है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हिमालयी गंगा वाले भाग में बारिश के साथ न्यू ईयर की शुरूआत हो सकती है. यानी कि कड़ाके की ठंड आपकी इंतजार में है. चलिए पहले दिल्ली एनसीआर और आसपास के राज्यों का हाल जान लेते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में रविवार से ही बारिश-धुंध और कोहरे का तिहरा मार जारी है. रिमझिम बारिश से ने पूरा मौसम चील्ड कर दिया है. न्यूनतम तापमान 3.1 से 5 डिग्री तक पहुंच चुका है.और धंध के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर तक पहुंच गया. पालम स्टेशन पर बुधवार को 100 मीटर तक विजिबिलिटी रही. सूर्य का दर्शन भी मुश्किल हो चुका है. मौसम विभाग ने 26 और 27 को दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और राजस्थान में मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, हिमाचल और मध्य प्रदेश के कुछ पॉकेट्स में घने कोहरे का अलर्ट जारी है. उत्तर-पूर्वी भारत और हिमचल प्रदेश में पाला का अलर्ट है.
यूपी-बिहार का हाल
मैदानी भागों में कोहरे के साथ भारी ठंड का दौर जारी है. कई इलाकों में कोहरे भी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश चमक के साथ बारिश हो सकती है. बारिश के साथ ही इन राज्यों में तापमान में भारी गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग ने यहां घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
कहां-कैसा रहेगा तापमान?
मौसम विभाग ने आज देश के कई हिस्सों में तापमान का पूरा विवरण जारी किया है. तो चलिए तापमान के हिसाब से देश के हिस्सों को बांटते हैं.
5.1 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का तापमान- दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना और कर्नाटक के अंदरूनी भाग में दर्ज किया गया. 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच- पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के साथ आसपास के क्षेत्र. 1.6 से 3 डिग्री के बीच तापमान देश के कई हिस्सों जैसे कि पूर्वी एमपी, गोवा, मराठवाड़ा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड-बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और गुजरात. वहीं, पंजाब के आदमपुर एयर फोर्स स्टेशन पर मैदानी हिस्से का सबसे न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश भी हो रही है
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की तो दक्षिण में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को ओडिशा के कई इलाकों में जरदार बारिश हुई. वहीं, दिल्ली-एनसीआर सहीत देश के मैदानी हिस्सों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ओडिशा के कई जिलों में 50 से 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, बंगाल, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश छत्तीसगढ़ और तामिलनाडु सहित उत्तर-पूर्वी भारत में बारिश हो रही हैं.
Tags: Delhi weather, Weather Update
FIRST PUBLISHED :
December 26, 2024, 05:57 IST