नई दिल्ली (Delhi School Holidays 2024). दिल्ली एनसीआर प्रदूषण की गिरफ्त में है. दिवाली को कई दिन बीत जाने के बाद भी हवा में कोई सुधार नहीं नजर आ रहा है. अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में एक्यूआई 350-400 के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है (Delhi AQI Today). कई इलाकों में 400 से ऊपर एक्यूआई भी दर्ज किया गया है. हेल्थ के लिहाज से यह स्थिति काफी नुकसानदेह बताई जा रही है. बच्चे हों या बड़े, सभी इससे प्रभावित हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव ज्यादातर अभिभावक स्कूलों को बंद करवाने के पक्ष में पोस्ट शेयर कर रहे हैं. दिल्ली एनसीआर के आज के मौसम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर में भी धुंध छाई हुई है. दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में हालात किसी गैस चैंबर जैसे नजर आ रहे हैं (Aaj Ka Mausam). कई लोग सर्दी, जुकाम और खांसी के साथ सांस संबंधी परेशानियों से भी जूझ रहे हैं. जानिए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल कब बंद होंगे.
Noida Schools Closed: क्या नोएडा के स्कूल भी बंद होंगे?
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद व कई अन्य सटे हुए शहरों में प्रदूषण से जीना दूभर हो गया है. लोग सड़कों पर मास्क लगाकर घूम रहे हैं. पिछले साल दिल्ली की यह स्थिति होने पर स्कूल बंद कर दिए गए थे. इसके साथ ही नोएडा और गाजियाबाद के कई स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई थी. माना जा रहा है कि इस साल भी अगले कुछ दिनों में दिल्ली में स्कूल बंद का आदेश जारी किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो नोएडा व उससे सटे गाजियाबाद में भी स्कूल बंद कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- NEET में नहीं मिलेंगे अनगिनत मौके, डॉक्टर बनना है तो इतने अटेंप्ट में करें पास
Online Classes in Delhi NCR: अभी छुट्टी हुई तो कैसे होगी पढ़ाई?
जहां ज्यादातर स्टूडेंट्स इस मौसम में स्कूलों को बंद करने के पक्ष में हैं (Delhi Schools Closed), वहीं कई ऐसे भी अभिभावक हैं, जो बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं. हालांकि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. स्कूलों के पास उनका प्लान बी तैयार है. स्कूल बंद होने की घोषणा होते ही सभी क्लासेस के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी जाएंगी. इससे बच्चों की पढ़ाई को कोई नुकसान नहीं होगा और सबका सिलेबस भी समय पर पूरा हो जाएगा.
Tags: Delhi AQI, Delhi pollution, School closed
FIRST PUBLISHED :
November 11, 2024, 15:05 IST