Agency:Local18
Last Updated:February 19, 2025, 13:41 IST
Delhi CM: दिल्ली में BJP की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए नया चेहरा तय किया जाएगा. आज शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नाम पर मुहर लगेगी. संभावित नामों में प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्त...और पढ़ें

कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली में राजनीति का माहौल गरम है. भाजपा ने इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और अब सबसे बड़ा सवाल यह है- दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? आज शाम को इसका फैसला हो सकता है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन इस दौड़ में शामिल है और सूबे की कुर्सी किसके पास जा सकती है?
दिल्ली में भाजपा की धमाकेदार जीत
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 में से 48 सीटें जीतकर जबरदस्त बढ़त बनाई है. यह जीत दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकती है, क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अब भाजपा को तय करना है कि दिल्ली की कमान किसे सौंपी जाए.
आज शाम को होगा बड़ा फैसला
आज 19 फरवरी को, शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और बड़े नेता शामिल होंगे, जो नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे. इसके बाद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री और मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई बड़े नेता शामिल होंगे.
कौन बन सकता है दिल्ली का नया मुख्यमंत्री?
मुख्यमंत्री पद के लिए तीन बड़े नाम चर्चा में हैं:
भाजपा दिल्ली में नया समीकरण बनाने की कोशिश कर रही है, इसलिए दलित और पंजाबी वोटरों को ध्यान में रखते हुए रविंद्र इंद्रराज सिंह को मौका मिल सकता है.
दिल्ली की जनता को क्या मिलेगा?
जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसके सामने कई बड़े सवाल होंगे:
आज शाम को होगा नाम का ऐलान!
दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला आज शाम 7 बजे हो सकता है. भाजपा की बैठक के बाद आधिकारिक घोषणा होगी. अब देखना यह है कि दिल्ली को नया नेता कौन मिलेगा और वह जनता के लिए क्या नया लाएगा?
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 19, 2025, 13:41 IST