दिल्ली में महिला सम्मान पर घमासान, AAP-BJP की लड़ाई, कांग्रेस भी पिक्चर में आई

12 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की अभी आधिकारिक मुनादी नहीं हुई है. मगर राजनीतिक दलों ने अपनी ओर से शंखनाद कर दिया है. दिल्ली के चुनावी दंगल का अखाड़ा तैयार है. सभी अपना दमखम दिखाने को बेताब हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार की महिला सम्मान योजना पर घमासान मच गया है. भाजपा इसे लेकर अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर हमलावर है. दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट और महिला कल्याण विभाग ने अखबार में अलग-अलग विज्ञापन देकर दिल्ली का सियासी पार और बढ़ा दिया. हेल्थ डिपार्टमेंट ने जहां संजीवनी योजना पर नोटिस जारी कर कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है. वहीं महिला कल्याण विभाग ने कहा कि दिल्ली में अभी महिला सम्मान योजना लागू नहीं है. इसे लेकर सीएम आतिशी ने अखबार में विज्ञापन देने वाले अफसरों पर कार्रवाई की चेतावनी दी. वहीं, दिल्ली की सीएम आतिशी ने भाजपा नेता परवेश वर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. अब तक दिल्ली दंगल के सियासी फ्रेम में भाजपा और आम आदमी पार्टी ही थी. पर अब पिक्चर में कांग्रेस भी आ गई है. कांग्रेस ने संसद मार्ग थाने में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के दंगल की पूरी कहानी.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source