Last Updated:April 09, 2025, 10:46 IST
Road Transport Ministry – दिल्ली, उत्तर प्रदेश से हरियाणा और राजस्थान अपने वाहनों से जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही हरियाणा और राजस्थान बॉर्डर के कई शहरों में सीधा जा सकेंगे. हाईवे को चौड़ा करने...और पढ़ें

सड़क परिवहन मंत्रालय ने हाईवे को स्वीकृत दे दी है.
नई दिल्ली. दिल्ली, उत्तर प्रदेश से हरियाणा और राजस्थान अपने वाहनों से जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही उनके पास एक और हाईवे का विकल्प होगा. जिससे वे हरियाणा और राजस्थान बॉर्डर के कई शहरों में सीधा जा सकेंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस हाईवे के लिए स्वीकृति दे दी है. मंत्रालय के अनुसार जल्द ही इसमें काम शुरू हो जाएगा.
मौजूदा समय उत्तर प्रदेश और दिल्ली से हरियाणा और राजस्थान जाने के लिए जयपुर हाईवे है. ज्यादातर वाहन चालक इसी हाईवे का इस्तेमाल करते हैं. इस वजह से हाईवे पर भारी ट्रैफिक रहता है, कई बार वाहनों की संख्या अधिक होने पर कुछ स्थानों पर जाम के हालात बन जाते हैं. इसके अलावा तमाम शहर जो हाईवे से दूर हैं, वहां रहने वालों को काफी चक्कर लगातर जाना होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने हाईवे को चार लेन करने का फैसला किया है.
यह हाईवे होगा चौड़ा
सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार हरियाणा में नेशनल हाईवे 248ए को करीब 50 किमी. को चौड़ा किया जाएगा. जो नूंह, फिरोजपुर झिरका होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक पहुंचता है. इस हाईवे को चार लेन करने के लिए करीब 480 रुपये स्वीकृत किए गए हैं.यह हाईवे गुरुग्राम से सोहना, नूंह होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक चौड़ा किया जाएगा.
यह होगा फायदा
इस हाईवे के बनने के बाद न केवल गुरुग्राम या दिल्ली के हरियाणा और राजस्थान आना जाने वालों को राहत होगी. बल्कि उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तर भारत के दूसरे अन्य राज्यों के लोगों को राहत होगी. समय और पैसे की बचत होगी.
जल्द काम होगा शुरू
मंत्रालय के अनुसार प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुका है. इसलिए मंत्रालय से किसी तरह की देरी नहीं होगी. अब इसका टेंडर निकाला जाएगा. टेंडर फाइनल होने के बाद छह माह के अंदर काम शुरू करना होता है. इस तरह इस साल अंत तक इसका काम शुरू हो जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 10:40 IST