दिल्लीवाले ध्यान दें, मेट्रो से आफिस जा रहे हैं तो जरूर जान लें अपडेट

2 hours ago

Last Updated:November 11, 2025, 07:40 IST

Metro gates closed- मेट्रो से आज आफिस जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस वजह से आफिस पहुंचने में आपको देरी हो सकती है.

दिल्लीवाले ध्यान दें, मेट्रो से आफिस जा रहे हैं तो जरूर जान लें  अपडेटसावधानी बरतते हुए डीएमआरसी ने लिया निर्णय.

नई दिल्‍ली. अगर आप मेट्रो से आज आफिस जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस वजह से आफिस पहुंचने में आपको देरी हो सकती है. लाल किला ब्‍लास्‍ट के बाद डीएमआरसी ने सावधानी बरतते हुए मेट्रो स्‍टेशन के गेटों को बंद कर दिया है, यह व्‍यवस्‍था अगले आदेश तक लागू रहेगी.

डीएमआरसी ने एतिहात के तौर पर लाल किले के पास से गुजरने वाली वालेट लाइन के दो गेटों एक और चार को बंद कर दिया है. इस वजह से यात्रियों को आने और जाने के लिए दो और तीन गेट नंबर का इस्‍तेमाल करना होगा. यह यह मेट्रो कश्‍मीरीगेट से बल्‍लभगढ़ तक जाती है. बीच में 35 स्‍टेशन पड़ते हैं. पुरानी दिल्‍ली के आसपास आने जाने वालों के लिए यह मेट्रो काफी सुविधाजनक होती है. दो गेट बंद होने से रोजाना सफर करने वालों को परेशानी हो सकती है.

किस ओर खुलते हैं स्‍टेशन के गेट

गेट 1 और 4- लाल किला, भारतीय युद्ध संग्रहालय, लाहौरी गेट, बल्लीमारान, दिगंबर जैन लाल मंदिर, चांदनी चौक रोड, सेंट्रल बैपटिस्ट चर्च, गुरुद्वारा सीसगंज साहिब.

गेट 2 और 3- पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, सेंट मैरी कैथोलिक कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जीपीओ, रिंग रोड, अंगूरी बाग, एस. पी. मुखर्जी मार्ग, यमुना बाजार, सेंट मैरी कैथोलिक, प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसपी मुखर्जी मार्ग, यमुना बाजार.

लाल किला के पास विस्‍फोट

विस्फोट शाम करीब 6:50 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 पर हुआ. बम विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि इसकी गूंज आईअीओ तक सुनाई दी. इतना ही नहीं धमाके की वजह से कार का एक हिस्सा लाल किले के पास लाल मंदिर पर जा गिरा, जिससे मंदिर के शीशे टूट गए. चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलाके तक भूकंप का झटका महसूस किया गया और दुकानदार एक-दूसरे को फोन करके स्थिति की जानकारी लेते देखे गए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

November 11, 2025, 07:40 IST

homenation

दिल्लीवाले ध्यान दें, मेट्रो से आफिस जा रहे हैं तो जरूर जान लें अपडेट

Read Full Article at Source