दिल्लीवालों संभल कर, धुंध में आई बड़ी आफत, UP-बिहार में सब कोहरे में समाया

4 days ago

Weather Update: दिल्ली में मौसम लगातार बिगड़ते जा रहा है. एक तरफ जहां पर स्मॉग/धुंध/कोहरे ने हालत खराब कर रखे हैं, तो एक्यूआई भी 450 के पार पहुंच चुका है. लोग प्रदूषित हवाओं में सांस लेने को मजबूर हैं. हवाओं की रफ्तार थमने की वजह से पूरी दिल्ली गैस नंबर बनी हुई है. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं ने दिल्ली में सिहरन बढ़ा दिया है. रविवार को कई इलाकों में सूर्य के दर्शन भी नहीं हो पाए. हवाएं काफी सर्द रहीं. मौसम विभाग ने बताया कि कोहरे और स्मॉग की मार अभी चलती रहेगी. राजस्थान, दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार तक रात और सुबह में घने कोहरे छाए रहने की संभावना जताई गई है. तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक में अभी भी बारिश का दौर जारी है.

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत के क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई वाले भाग में घने कोहरे छाए हुए हैं. वहीं, अमृतसर, पटियाला, हिसार और उधमपुर में कोहरे की वजह दृश्यता जीरो मीटर दर्ज की गई. दिल्ली के सफदरजंग, पालम और भी अन्य जगहों में दृश्यता गिरकर 200 से 300 मी पहुंच गई. मौसम विभाग में बताया कि आने वाले 2 से 3 दिनों में घने कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है. अगले दो से तीन दिनों में पश्चिमी भारत खास कर पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और दिल्ली में तापमान 2 से 3 डिग्री गिरने की संभावना है.

तापमान की बात करते हैं
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम से आने वाली हवाओं की रफ्तार थम गई हैं. दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है. हालांकि, तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 12 से 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मेघालय, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली में इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कोहरा छाया है
पूरे उत्तर भारत में कोहरा जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नॉर्थ बिहार में सुबह और देर रात में कोहरे छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग में सोमवार के लिए कोरे का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी राजस्थान, बिहार और पश्चिमी पंजाब में घने कोहरे छाए रहने की संभावना है. आईएमडी ने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भी कुछ पॉकेट के लिए मौसम विभाग ने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 22 नवंबर तक तमिलनाडु के 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही बताया कि 28 नवंबर तक दक्षिण भारत के इन राज्यों में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है.

Tags: Weather Update

FIRST PUBLISHED :

November 18, 2024, 05:58 IST

Read Full Article at Source