बाड़मेर. बाड़मेर शहर में 9 दिन पहले हवाला व्यापारी दो भाइयों से 32 लाख रुपये की लूट कर फरार हुए लुटेरों को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने लूट में शामिल पांच आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर लूट की राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है. आरोपियों ने पीड़ितों को दुकानों से रुपये इकट्ठे करते देख लिया था. बाद में उन्होंने लूट की प्लानिंग कर वारदात का अंजाम दे डाला था. आरोपियों को गिरफ्तार करने की यह कार्रवाई बाड़मेर कोतवाली थाना पुलिस और DST टीम ने संयुक्त रूप से की है.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि आरोपियों ने नौ दिन पहले रुपये लेकर जा रहे हवाला कारोबारी दो भाइयों संजय कुमार और अशोक कुमार की आंखों में मिर्ची डाल दी थी. उसके बाद उन पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. बाद में आरोपी उनके हाथ से रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में 32 लाख रुपये थे. पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगह दबिशें दी. तब जाकर ये आरोपी पकड़ में आए हैं. पुलिस उनसे रुपये बरामद करने का प्रयास कर रही है.
आरोपियों ने पूरी रेकी कर बनाई थी लूट की प्लानिंग
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने हवाला कारोबारी दोनों भाइयों को अलग-अलग दुकानों पर पैसे इकट्ठे करते हुए देख लिया था. उसके बाद उन्होंने कई दिन तक दोनों की रेकी और फिर लूट की प्लानिंग बनाई. बीते 20 दिसंबर की शाम को हवाला कारोबारी दोनों भाई बाजार से रुपये इकट्ठे करके घर की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान आरोपियों ने कार से उनका पीछा किया. फिर कार रुकवाकर उनकी आंखों में मिर्ची डाल दी.
एसपी ने की पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा
इससे संजय और अशोक मारे दर्द के तड़प उठे. बाद में आरोपियों ने उन पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया और 32 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की इस वारदात के खुलासे में कोतवाली थाना पुलिस के कांस्टेबल नखत सिंह की खास भूमिका रही है. पुलिस अधीक्षक ने वारदात का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Looting and robbery
FIRST PUBLISHED :
December 30, 2024, 11:05 IST