दुनिया में आते हैं रोज आते हैं कितने भूकंप, हर दिन हिलते हैं एशियाई मुल्क भी

1 month ago

आसाम में 5.1 तीव्रता का भूकंप का झटका लगा. हालांकि उससे किसी नुकसान की खबर नहीं है. क्या आपको मालूम दुनिया में रोज कितने भूकंप आते हैं और इसकी वजह क्या है. यहां तक की कुछ भूकंप तो एशिया में भी हर दिन आते हैं.

News18 हिंदीLast Updated :February 25, 2025, 12:32 IST

01

पिछले एक महीने में भारत में कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए. 25 फरवरी को असम में 5.1 तीव्रता का भूकंप का झटका लगा. इससे पहले दिल्ली में 4 तीव्रता का भूकंप आया. जिसका केंद्र भी दिल्ली में ही था. वैसे पूरे एशिया में रोज कई भूकंप रिकॉर्ड किए जाते हैं लेकिन ये इतने हल्के होते हैं कि इन्हें नोटिस ही नहीं किया जाता. आमतौर पर जो भूकंप दक्षिण एशिया में आते हैं उनका केंद्र अफगानिस्तान या फिर नेपाल में रहता आया है. (courtesy earthtracker)

02

एशिया में सबसे ज्यादा भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का बादखसान इलाका बनता है, ये अफगानिस्तान के 34 राज्यों में एक है. ये देश के उत्तर पूर्व में है. इस प्रांत की सीमा ताजकिस्तान से लगती है. इस जगह का आया कोई भी भूकंप का झटका भारत तक महसूस होता है.एशिया के ज्यादातर भूकंप यहीं से जेनरेट होते हैं. (photo wiki commons)

03

वेबसाइट क्वेकट्रैकर के अनुसार, एशिया में रोज तकरीबन 06-07 भूकंप आते हैं. हर एक महीने में एशिया में 182 भूकंप रिकॉर्ड किए गए जबकि सालभर में 2622 बार एशिया के देशों की धरती हिली. एशिया में जापान में रोज तकरीबन भूकंप आते ही हैं. लेकिन वो हल्के होते हैं. फिर जापान ने अपने मकानों को इस तरह बना लिया है कि इससे अब उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होता. (courtesy japan times)

04

दुनियाभर में रोज करीब 138 भूकंप आते हैं. वर्ष 2022 में 49,831 भूकंप दर्ज किए गए. हालांकि सालभर में 130 के आसपास ही ऐसे भूकंप होते हैं जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 06 से ज्यादा होती है. लिहाजा बाकी भूकंप हल्के झटके की तरह होते हैं. हालांकि दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप जहां आते हैं, उसमें जापान, अमेरिका, इंडोनेशिया, फिजी शामिल हैं. (shutterstock)

05

अमेरिका में भूकंप की गतिविधियों को ग्लोबल तौर पर रिकॉर्ड करने वाली संस्था USGS के अनुसार, अंटार्कटिका की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि वहां पृथ्वी के अंदर की टैक्टोनिक प्लेट बहुत सक्रिय नहीं रहती. वहां नहीं के बराबर भूकंप आते हैं. हालांकि ये नहीं कहना चाहिए कि वहां भूकंप नहीं आते. आते हैं लेकिन बहुत कम. (courtesy - oceawide expidition)

06

आमतौर पर जो भूकंप जानलेवा साबित होते हैं उनकी तीव्रता 06 से 08 के बीच होती है. अगर थोड़ी देर भी रुक जाते हैं तो तबाही आ जाती है. हर ओर तबाही का जलजला नजर आने लगता है. वर्ष 2022 में सबसे तेज तीव्रता का भूकंप मैक्सिको के मिचोयाकॉन में आया. इसकी तीव्रता सबसे ज्यादा 7.6 थी. 19 सितंबर 2022 में आए इस भूकंप में 02 लोग मारे गए थे जबकि 35 के आसपास घायल हो गए थे. (reuters)

Read Full Article at Source