दुश्मन को देते खुफिया जानकारी, पंजाब पुलिस को लगी भनक, पाक के 2 जासूस गिरफ्तार

19 hours ago

Last Updated:May 11, 2025, 14:12 IST

Punjab Police Spy: पंजाब पुलिस ने दो लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों दिल्ली में पाकिस्तान एंबेसी के संपर्क थे और महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी देते थे. इससे पहले भी एक शख्स...और पढ़ें

दुश्मन को देते खुफिया जानकारी, पंजाब पुलिस को लगी भनक, पाक के 2 जासूस गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे दो युवक गिरफ्तार

हाइलाइट्स

पंजाब पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया.जासूस संवेदनशील सैन्य जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे.दोनों जासूस दिल्ली में पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थे.

Punjab Police Spy:  पंजाब पुलिस की दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी के इशारे पर जासूसी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मलेरकोटला इकाई ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जासूसों पर भारत की संवेदनशील सैन्य जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है. कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनाव चरम पर हैं.

पंजाब पुलिस ने सबसे पहले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. वह भारतीय सेना की मूवमेंट और रणनीतिक गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था. इस संदिग्ध की गहन पूछताछ की गई. उसके इशारे पर एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया. दोनों जासूस दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी के संपर्क में थे. उसके निर्देश पर काम कर रहे थे. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में अमृतसर के अजनाला में भी दो जासूस गिरफ्तार हुए. उनकी पहचान पालक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि दोनों अमृतसर में वायुसेना बेस और सैन्य छावनियों की तस्वीरें पाकिस्तान भेज रहे थे. मलेरकोटला मामले में भी जासूसों का कार्यक्षेत्र संवेदनशील सैन्य ठिकानों तक फैला हुआ था. पुलिस इनको गिरफ्तार कर गहन पूछताछ कर रही है.

मोटी रकम के बदले गद्दारी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये जासूस पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स को नियमित रूप से जानकारी भेज रहे थे. बदले में उन्हें मोटी रकम दी जाती थी. पैसे हवाला और अन्य गैरकानूनी चैनलों के जरिए ट्रांसफर की जाती थी. न्यूज़18 की एक पुरानी रिपोर्ट में बताया गया था कि 2016 में भी दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी महमूद अख्तर को जासूसी के आरोप में पकड़ा था. वह राजस्थान के दो लोगों के साथ मिलकर संवेदनशील दस्तावेज लीक कर रहा था. मलेरकोटला मामले में भी जासूसों ने इसी तरह की रणनीति अपनाई थी. वे दिल्ली में हाई कमीशन के अधिकारी के संपर्क में रहकर महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करते थे.

तनावपूर्ण माहौल में कार्रवाई
यह गिरफ्तारी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है. 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत PoK में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन हमले किए. बता दें कि सीफायर के बाद अखनूर में हाल ही में हुई गोलीबारी में कई घर तबाह हो गए और पशु मारे गए. ऐसे समय में देश के खिलाफ जासूसी की घटना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है.

मामला दर्ज
मलेरकोटला पुलिस ने दोनों जासूसों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया, ‘हमारी टीम राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इस मामले में गहन जांच जारी है. हमें उम्मीद है कि और भी अहम खुलासे होंगे. पुलिस अब जेल में बंद एक दलाल की भूमिका की भी जांच कर रही है. वह जासूसों और पाकिस्तानी हैंडलर्स के बीच कड़ी का काम कर रहा था.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Amritsar,Punjab

homenation

दुश्मन को देते खुफिया जानकारी, पंजाब पुलिस को लगी भनक, पाक के 2 जासूस गिरफ्तार

Read Full Article at Source