देख रहा है विनोद,नौवीं फेल कहते थे..बिहार में 'फ्री बिजली' पर सोशल मीडिया गर्म

1 month ago

Last Updated:July 17, 2025, 12:34 IST

नीतीश कुमार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा ने बिहार में सियासी हलचल मचा दी है. 2022 में केजरीवाल की मुफ्त बिजली नीति की आलोचना करने वाले नीतीश का यह यू-टर्न तेजस्वी के 200 यूनिट के वादे और AAP की बिहार में च...और पढ़ें

देख रहा है विनोद,नौवीं फेल कहते थे..बिहार में 'फ्री बिजली' पर सोशल मीडिया गर्म

बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली को लेकर नीतीश कुमार पर सोशल मीडिया में कमेंट्स की बाढ़.

हाइलाइट्स

नीतीश कुमार ने बिहार में हर परिवार के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की. सियासी मजबूरी में उठाए गए कदम से नीतीश कुमार की नीतिगत विश्वसनीयता पर सवाल. फैसले को केजरीवाल और तेजस्वी की नकल बता रहे, यूजर्स CM नीतीश पर तंज कस रहे.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा कर सियासी माहौल गरमा दिया है. इस ऐलान ने जहां 1.67 करोड़ परिवारों को राहत दी, वहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर तारीफ और आलोचना का दौर शुरू हो गया. कुछ यूजर्स इसे नीतीश की सियासी चाल और तेजस्वी यादव व अरविंद केजरीवाल की नकल बता रहे हैं, तो कुछ ने इसे गरीबों के लिए वरदान करार दिया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारत सुराज नाम के एक यूजर  ने तंज कसते हुए लिखा, “देख रहा है विनोद, जिसको नौवीं फेल कहते थे, उसी का विजन कॉपी किया जा रहा है”. यह टिप्पणी केजरीवाल की मुफ्त बिजली नीति पर नीतीश के पुराने तंज को याद दिलाती है. 2022 में नीतीश ने केजरीवाल की मुफ्त बिजली योजना को “गलत काम” बताया था, लेकिन अब उनका यह यू-टर्न चर्चा का केंद्र है.एक अन्य यूजर मृति 45 नाम के यूजर ने कविता के अंदाज में लिखा, “कभी कहते थे ‘मुफ्त नहीं देंगे’, अब बांट रहे रौशनी की सौगात. यही राजनीति है साहब, वादों की बारात”. विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के 200 यूनिट मुफ्त बिजली के वादे ने भी नीतीश के इस फैसले को सियासी रंग दिया.

नीतीश कुमार का चुनावी जुमला

यूजर जॉनी भाई ने लिखा, “चाचा पलटू राम पहले डर गए कि पैसा कहां से लाएंगे, फिर याद आया कि कहीं तेजस्वी 200 यूनिट का ऐलान कर सरकार न छीन ले.” कई यूजर्स ने इसे तेजस्वी और केजरीवाल के दबाव का नतीजा बताया, जिसमें नीतीश को “केजरीवाल मॉडल” अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा. अरुण बीडब्ल्यूएन नाम के अकाउंट से सवाल उठाया, “जब बिजली आपूर्ति अनियमित और सोलर योजनाएं अधूरी हैं, तो क्या यह सिर्फ चुनावी जुमला है?”

गरीब -मध्यम वर्ग के लिए राहतकारी

दूसरी ओर, कुछ यूजर्स ने इस फैसले की तारीफ भी की. व्हाई मनीश नाम के यूजर ने लिखा, “नीतीश जी की बड़ी सौगात, 125 यूनिट मुफ्त बिजली से हर परिवार को राहत मिलेगी.” कई लोगों ने इसे गरीब और मध्यम वर्ग के लिए राहतकारी बताया, जो प्रति माह 900-950 रुपये की बचत करेगा. वीके देशभक्त नाम के यूजर ने लिखा, “यह फैसला राहत लाएगा, लेकिन कुर्सी बचाने की नीयत साफ झलकती है.” सोशल मीडिया पर यह बहस नीतीश की विश्वसनीयता और सियासी रणनीति पर केंद्रित है.

नीतिगत विश्वसनीयता पर सवाल

राजीव रंजन नाम के यूजर ने तंज कसा, “वित्त विभाग को चार दिन पहले 100 यूनिट मुफ्त की खबर का पता नहीं और आज 125 यूनिट का ऐलान”. जाहिर है यह टिप्पणी सरकार के भीतर तालमेल की कमी को उजागर करती है. कुल मिलाकर, नीतीश का यह ऐलान बिहार की सियासत में नया मोड़ लाया है. जहां कुछ इसे जनकल्याणकारी कदम मान रहे हैं, वहीं आलोचक इसे चुनावी मजबूरी और “रेवड़ी कल्चर” का हिस्सा बता रहे हैं. बहरहाल, यह योजना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कितना असर डालेगी यह तो वक्त बताएगा.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

देख रहा है विनोद,नौवीं फेल कहते थे..बिहार में 'फ्री बिजली' पर सोशल मीडिया गर्म

Read Full Article at Source