‘देर आए-दुरुस्त आए…’, महाकुंभ तो CM तो जयराम ठाकुर ने सुक्खू पर कसा तंज

1 month ago

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:February 25, 2025, 14:28 IST

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू मालदीव दौरे से लौटकर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए. जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम को अब जाकर प्रयागराज की याद आई.

‘देर आए-दुरुस्त आए…’, महाकुंभ तो CM तो जयराम ठाकुर ने सुक्खू पर कसा तंज

मंडी में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर.

हाइलाइट्स

सीएम सुक्खू मालदीव से लौटकर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए.जयराम ठाकुर ने सुक्खू पर तंज कसा, बोले- अब याद आई प्रयागराज की.हिमाचल सरकार महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की व्यवस्था में नाकाम रही.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मालदीव दौरे से वापस लौटकर महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज चले गए हैं. हालांकि, उनके प्रयागराज दौरे को लेकर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तंज कसा है. मंडी में जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां पूरी दुनिया महाकुंभ का पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रही है, वहां सीएम सुक्खू को अब जाकर प्रयागराज जाने की याद आई है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह शुभ संयोग 144 वर्षों बाद आया है. लेकिन सीएम को इससे ज्यादा जरूरी मालदीव की यात्रा थी. अब किसी ने उनका मार्गदर्शन किया होगा, जिसके बाद वे स्नान करने के लिए गए हैं और यह अच्छी बात है, मैं इसका स्वागत करता हूं. लेकिन कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के बहुत से नेताओं ने प्रयागराज से दूरी ही बनाए रखी. कुछ नेताओं ने आस्था तो कुछ ने श्रद्धा और कुछ ने मजबूरी के नाम पर महाकुंभ में डुबकी लगाई. सीएम साहब भी देर आए लेकिन दुरुस्त आए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां देश के अधिकतर राज्यों ने अपने प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ स्नान के लिए तरह-तरह की व्यवस्थाएं की, वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार ऐसा कुछ भी करने में पूरी तरह से नाकाम रही. यह पीड़ादायक है. लोगों की सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार एक सेल तक गठित नहीं कर पाई ताकि लोगों को इसकी सही जानकारी मिल सके. जो खुद को सनातनी बताते हैं, उनकी सरकारों द्वारा इस तरह से मुंह मोड़ना हैरान करने वाला विषय है. गौरतलब है कि सीएम सुक्खू परिवार सहित मालदीव से मंगलवार को लौटे और दिल्ली से कुंभ के लिए चले गए. मंगलवार शाम को सीएम के चंडीगढ़ लौटने का प्रोग्राम है.

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

February 25, 2025, 14:28 IST

Read Full Article at Source