'देव दर्शन' के लिए जा रहे एक ही गांव के 4 युवा दोस्तों की एक साथ मौत

1 month ago

Last Updated:July 17, 2025, 12:36 IST

Ajmer Road Accident : अजमेर के मांगलियावास थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में एक ही गांव के चार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही युवकों के गांव में मातम पसर गया. हादसा कैसे हुआ इसका अभी तक ख...और पढ़ें

'देव दर्शन' के लिए जा रहे एक ही गांव के 4 युवा दोस्तों की एक साथ मौत

हादसे के बाद कबाड़ में तब्दील हुई कार.

हाइलाइट्स

अजमेर हादसे में चार दोस्तों की मौतएक युवक घायल, अस्पताल में इलाज जारीहादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

अशोक सिंह भाटी.

अजमेर. अजमेर के मांगलियावास थाना इलाके में नेशनल हाईवे पर लामाना कट पर बुधवार आधी रात को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही गांव के चार दोस्तों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. घायल को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. ये पांचों दोस्त सांवलिया सेठ और देवमाली जोधपुरिया देव के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. एक ही गांव के चार युवकों की मौत हो जाने से पूरे गांव में मातम पसर हुआ है.

मांगलियावास थाने के एएसआई हुकुम सिंह ने बताया कि हादसा रात को करीब 3:30 बजे लामाना कट के पास हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कार में पांच युवक लहूलुहान हालत में थे. उनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो घायल थे. बाद में सभी को एम्बुलेंस से जेएलएन अस्पताल भेजा गया. वहां एक और युवक ने दम तोड़ दिया. एक युवक का इलाज जारी है. हादसे कैसे हुआ इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस हादसे के कारणों जांच करने में जुटी है.

पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए हैं
चारों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतकों में सूरज पुत्र मोहनलाल, बजरंग लाल पुत्र रामलाल, प्रेमचंद पुत्र बोदूराम प्रजापत और कमलेश पुत्र भंवर लाल यादव शामिल हैं. घायल का विमलेश पुत्र प्रकाश का इलाज चल रहा है. ग्राम पंचायत चौसला के सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि उनके गांव के पांच युवक कार में सवार होकर डीडवाना कुचामन से ब्यावर होते हुए सांवरिया सेठ और देवमाली जोधपुरिया देव के दर्शन के लिए जा रहे थे.

हादसे के मारे गए चारों युवक शादीशुदा थे
अशोक कुमार के मुताबिक पांच गहरे दोस्त थे. हादसे के मारे गए चारों युवक शादीशुदा थे. घायल विमलेश की अभी शादी नहीं हुई थी. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीण मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हुए हैं. लेकिन उनके परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ग्रामीण शवों को अंतिम संस्कार करने की तैयारियों में लगे हुए हैं.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Ajmer,Ajmer,Rajasthan

homerajasthan

'देव दर्शन' के लिए जा रहे एक ही गांव के 4 युवा दोस्तों की एक साथ मौत

Read Full Article at Source