देश का टॉप IIM, कैट पास करके मिलेगा एडमिशन, MBA के बाद लाखों की नौकरी तय

5 hours ago

नई दिल्ली (IIM Calcutta Admission). आईआईएम कोलकाता चर्चा में है. एक महिला ने देर रात बॉयज हॉस्टल में उत्पीड़न होने की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने कैंपस विजिट करके जांच शुरू कर दी है. आईआईएम कोलकाता देश के टॉप बिजनेस स्कूल्स की लिस्ट में शामिल है. जांच में अगर छेड़छाड़ की बात साबित होती है तो इसकी साख पर बट्टा लगना तय है. आईआईएम कोलकाता अपनी शानदार एकेडमिक क्वॉलिटी और ग्लोबल लेवल के प्लेसमेंट के लिए मशहूर है.

आईआईएम कोलकाता की स्थापना 1961 में हुई थी. MBA, एग्जीक्यूटिव एमबीए और अन्य मैनेजमेंट कोर्सेस प्रदान करने वाला यह तीसरा आईआईएम है. हर साल लाखों उम्मीदवार CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट) के जरिए आईआईएम कोलकाता के एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं. IIM कोलकाता की चयन प्रक्रिया काफी कठिन है. इसमें CAT स्कोर, राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (WAT) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) शामिल हैं. आईआईएम कोलकाता की कट-ऑफ 98-99 पर्सेंटाइल तक जाती है.

IIM Calcutta Admission: आईआईएम कोलकाता में एडमिशन कैसे मिलता है?

आईआईएम कोलकाता के दो वर्षीय MBA (PGP) प्रोग्राम में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के जरिए एडमिशन मिलता है. आईआईएम कोलकाता की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में बंटी हुई है:

पात्रता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50% अंकों (SC/ST/PwD के लिए 45%) के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए.

शॉर्टलिस्टिंग (चरण 1): कैट परीक्षा में न्यूनतम कट-ऑफ (जनरल कैटेगरी के लिए 85 पर्सेंटाइल, सेक्शनल: VARC-80, DILR-80, QA-75) हासिल करने वाले उम्मीदवारों को राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (WAT) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. वास्तविक कट-ऑफ 98-99 पर्सेंटाइल तक हो सकती है.  शॉर्टलिस्टिंग में CAT स्कोर (56% वेटेज), 10वीं (10%), 12वीं (15%) और जेंडर डायवर्सिटी (4%) शामिल हैं.

अतिम चयन (चरण 2): WAT और PI (56% वेटेज), CAT स्कोर (30%), वर्क एक्सपीरियंस (8%) और एकेडमिक डायवर्सिटी (6%) के आधार पर आईआईएम कोलकाता में एडमिशन की मेरिट लिस्ट बनती है. पीआई यानी पर्सनल इंटरव्यू और WAT आमतौर पर फरवरी-मार्च में आयोजित किए जाते हैं. इसके बाद फाइनल लिस्ट अप्रैल में जारी की जाती है.

रैंक अनुमान: CAT में 99 पर्सेंटाइल के लिए टॉप 1-2% रैंक (लगभग 2000-3000 रैंक) की जरूरत होती है. हर साल 2.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार CAT देते हैं.

सेक्शनल कट-ऑफ: सभी सेक्शंस (VARC, DILR, QA) में न्यूनतम पर्सेंटाइल पास करना अनिवार्य है वरना ओवरऑल पर्सेंटाइल के बावजूद शॉर्टलिस्टिंग नहीं होगी.

IIM Calcutta Placements: आईआईएम कोलकाता का प्लेसमेंट रिकॉर्ड

IIM कोलकाता का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है. यही इसे भारत के टॉप B-स्कूलों में से एक बनाता है

2024 प्लेसमेंट: 100% प्लेसमेंट, 190 कंपनियों ने 464 स्टूडेंट्स को 529 ऑफर दिए. हाईएस्ट डोमेस्टिक सैलरी 1.2 करोड़ सालाना ऑफर की गई थी. औसत वेतन 35.07 लाख रुपये और मीडियन वेतन 33.67 लाख रुपये सालाना रहा.

NIRF 2025 रिपोर्ट: मीडियन वेतन 30 लाख रुपये प्रति वर्ष.

टॉप रिक्रूटर्स: Accenture, एमेजॉन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, Deloitte, एचडीएफसी, पेटीएम, एशियन पेंट्स, बजाज आदि.

सेक्टर्स: कंसल्टिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑपरेशंस और प्रोडक्ट मैनेजमेंट में नौकरी के अवसर. प्रोफाइल में स्ट्रैटेजी, फाइनेंशियल रिस्क, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट शामिल हैं.

IIM Calcutta Alumni: आईआईएम कोलकाता से पासआउट हैं ये दिग्गज

IIM कोलकाता की एलुमनाई लिस्ट में रघुराम राजन (पूर्व RBI गवर्नर), इंद्रा नूई (PepsiCo CEO) जैसे नाम शामिल हैं. IIM कोलकाता के ग्रेजुएट्स को कंसल्टिंग (जैसे McKinsey, BCG), फाइनेंस (जैसे Goldman Sachs, JP Morgan), टेक्नोलॉजी (जैसे Amazon, Microsoft), FMCG (जैसे HUL, P&G) और स्टार्टअप्स में नौकरियां मिलती हैं. आईआईएम कोलकाता से एमबीए करने वाले विदेशों में भी टॉप पैकेज पर कार्यरत हैं. यहां की एवरेज सैलरी 30-35 लाख रुपये सालाना है, टॉप ऑफर 1 करोड़ से ज्यादा का बताया जाता है.

IIM Calcutta Fees: आईआईएम कोलकाता की फीस

आईआईएम कोलकाता के एमबीए प्रोग्राम की फीस लगभग 27-30 लाख (2 वर्ष) रुपये है. इसमें हॉस्टल और अन्य खर्च शामिल हैं. एडमिशन से पहले 2-3 साल का कार्य अनुभव होने पर कैंडिडेट को 5-8 एक्सट्रा मार्क्स मिल सकते हैं, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है. यहां एकेडमिक और जेंडर डायवर्सिटी को प्राथमिकता दी जाती है, जिससे गैर-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वालों को फायदा मिलता है. आईआईएम कोलकाता में एडमिशन या प्लेसमेंट रिकॉर्ड ऑफिशियल वेबसाइट iimcal.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

Read Full Article at Source