देश में ऐसे स्थान सिमट रहे, जहां लोकतंत्र मौजूद है; केरल में बोले राहुल गांधी

2 hours ago

Last Updated:September 21, 2025, 02:06 IST

देश में ऐसे स्थान सिमट रहे, जहां लोकतंत्र मौजूद है; केरल में बोले राहुल गांधीकांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी. (पीटीआई)

वायनाड (केरल). कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि देशभर में वो स्थान सिमट रहे हैं, जहां लोकतंत्र मौजूद है, जिससे लोगों को आपस में खुलकर बातचीत करने की जगह नहीं मिल रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल अपनी बहन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ यहां कोट्टाथारा ग्राम पंचायत में पार्टी के दिवंगत नेता ओमन चांडी के नाम पर एक सभागार का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे.

राहुल ने कहा कि उन्हें इस सभागार का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है, क्योंकि यह लोगों को अपने मुद्दों पर चर्चा करने, मतभेद व्यक्त करने और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों तथा संविधान की रक्षा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक नेताओं के लिए लोगों और उनकी समस्याओं को सुनने का भी स्थान होगा.

राहुल और प्रियंका दोनों ने कहा कि ओमन चांडी के नाम पर एक सभागार का उद्घाटन करना उनके लिए सम्मान की बात है, क्योंकि दिवंगत कांग्रेस नेता एक ‘विनम्र और दयालु व्यक्ति’ थे. शुक्रवार को अपनी मां सोनिया गांधी के साथ वायनाड पहुंचे राहुल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कई वरिष्ठ नेता हैं, जिनमें जरा भी विनम्रता नहीं है, लेकिन चांडी केरल के लोगों के साथ अपने ‘संबंध’ के कारण विनम्र हैं.

प्रियंका ने कहा कि उनकी मां के अनुसार चांडी ‘ईश्वर से डरने वाले और विनम्र व्यक्ति’ थे तथा उनमें दूसरों के प्रति ‘गहरी करुणा’ रखने का दुर्लभ गुण था. उन्होंने कहा, “चांडी का पूरा जीवन लोगों की सेवा में बीता.” राहुल ने अपने भाषण में कहा कि केरल में राजनीति की नींव पंचायतों पर टिकी है और यह ऐसी चीज है, जो राज्य देश के बाकी हिस्सों को सिखा सकता है. उन्होंने कहा, “इसलिए, मैं केरल को देश के लिए लोकतंत्र के एक मजबूत मॉडल के रूप में देखता हूं.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 21, 2025, 02:06 IST

homenation

देश में ऐसे स्थान सिमट रहे, जहां लोकतंत्र मौजूद है; केरल में बोले राहुल गांधी

Read Full Article at Source