Last Updated:August 09, 2025, 08:08 IST
SSC CGL 2025 Postponed: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है. 13 अगस्त से शुरू होने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा अगले महीने होगी.

नई दिल्ली (SSC CGL 2025 Postponed). सरकारी नौकरी के लिए इस साल एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. जहां एक तरफ कैंडिडेट्स जल्द ही ssc.gov.in पर एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा को पोस्टपोन यानी स्थगित करने का फैसला लिया है. एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 कब होगी, इसकी डेट्स जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएंगी.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आधिकारिक रूप से SSC CGL 2025 की Tier-1 परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा कर दी है. मूल रूप से यह परीक्षा 13 से 30 अगस्त 2025 के बीच आयोजित होनी थी. लेकिन हालिया SSC चयन-पोस्ट (Phase XIII) परीक्षा में तकनीकी खामियों के चलते (सर्वर क्रैश, लॉगिन फेलियर और प्रश्नों का लोड न होना) कई परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इन कारणों से SSC ने CGL परीक्षा को सितंबर के पहले हफ्ते में आयोजित करने का निर्णय लिया है.
एसएससी सीजीएल परीक्षा स्थगित क्यों की गई?
कर्मचारी चयन आयोग ने 8 अगस्त 2025 को जारी नोटिस में स्पष्ट किया कि तकनीकी खामियों (जैसे सर्वर क्रैश, लॉगिन समस्या, प्रश्नों का न खुलना आदि) के चलते CGL Tier-1 परीक्षा स्थगित की जा रही है. ये खामियां पिछले एग्जाम यानी चयन-पोस्ट (Phase XIII) परीक्षा के दौरान सामने आई थीं. इस वजह से एसएससी के पूरे CBT प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लग गए. इसी वजह से एसएससी के लिए परीक्षा प्रणाली में सुधार लाना अनिवार्य हो गया.
अब नहीं होंगे पेपर लीक
सुप्रीम कोर्ट (Writ Petition Civil 234/2018) से मिले निर्देशों के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग ने CBEs (Computer Based Examinations) में सुधार लागू करने का निर्णय भी लिया है. इस प्रक्रिया के हिस्से के रूप में Aadhaar-based authentication और अन्य सुरक्षा उपाय भी लागू किए जा रहे हैं. इससे पेपर लीक, नकल जैसी घटनाओं से बचने में मदद मिलेगी और एसएससी की विश्वसनीयता पर किसी तरह के सवाल भी नहीं खड़े किए जा सकेंगे.
प्रभावित उम्मीदवारों के लिए री-एग्जाम
एसएससी ने अपने नोटिस में जानकारी दी कि चयन-पोस्ट परीक्षा के दौरान लगभग 55,000 उम्मीदवार तकनीकी या डेटा संबंधी गड़बड़ियों के कारण प्रभावित हुए थे. फिर एसएससी ने लॉग एनालिसिस किया और उसके बाद ही यह निर्णय लिया गया कि इन उम्मीदवारों को परीक्षा देने का दूसरा अवसर प्रदान किया जाए. इन्हें 29 अगस्त 2025 को परीक्षा देने का मौका मिलेगा और उनका पिछला प्रयास रद्द माना जाएगा. इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 26 अगस्त 2025 से जारी किए जाएंगे.
एसएससी सीजीएल परीक्षा कब होगी?
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा पहले 13–30 अगस्त 2025 के बीच आयोजित होनी थी. लेकिन अब इसे सितंबर के पहले हफ्ते में आयोजित किया जाएगा. संशोधित परीक्षा कैलेंडर और सिटी इंटिमेशन स्लिप की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जल्द ही जारी की जाएगी. एसएससी सीजीएल परीक्षा के एडमिट कार्ड नई एग्जाम डेट से 4 दिन पहले रिलीज किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इसी वेबसाइट पर देखें.
फिर से खुलेगी OTR विंडो
एसएससी ने One Time Registration (OTR) एडिट विंडो को 14 से 31 अगस्त 2025 तक फिर से खोलने का निर्णय लिया है. इस दौरान उम्मीदवार अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स- जैसे व्यक्तिगत जानकारी, संपर्क विवरण, शैक्षिक योग्यता आदि में सुधार कर सकते हैं. यह कदम आगामी आवेदन प्रक्रियाओं को सहज और प्रमाणिक बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है. इस बात का ध्यान रखें कि OTR को 31 अगस्त के बाद बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद एडिट करने का कोई मौका नहीं मिलेगा.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 09, 2025, 08:08 IST