Last Updated:February 18, 2025, 19:08 IST
Delhi Station Stampede in New- रेल मंत्रालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने बताया कि बच्चों के साथ महिला कर्मियों की ड्यूटी को बढ़ावा दिया जा रहा है. रेलवे के तमाम आफिस में...और पढ़ें

महिला कांस्टेबल की चारों ओर हो रही है तारीफ.
हाइलाइट्स
रेलवे बच्चाें के साथ ड्यूटी को दे रहा है बढ़ावारेल मंत्रालय ने ग्राउंड फ्लोर में बनाया गोकुल नाम से क्रेचरेल मैन्युअल के अनुसार बच्चे के साथ ड्यूटी करना सही हैनई दिल्ली. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के समय प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) की एक महिला कांस्टेबल डंडा लेकर फर्ज और ड्यूटी दोनों निभा रही है. यह तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. लोग महिला कांस्टेबल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लेकिन सवाल उठता है कि बच्चे के साथ ड्यूटी करना रेल मैन्युअल के अनुसार सही है या गलत. क्योंकि उस समय प्लेटफार्म पर भीड़ थी. आइए जानें –
रेल मंत्रालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से बच्चों के साथ महिला कर्मियों को ड्यूटी को बढ़ावा दिया जा रहा है. रेलवे के तमाम आफिस में बच्चों के लिए क्रेच खोला गया है. रेल मंत्रालय में ग्राउंड फ्लोर में गोकुल नाम से क्रेच बना है. तमाम महिला बच्चे को आफिस लेकर आती हैं और क्रेच में छोड़ देती हैं. रेल मैन्युअल के अनुसार क्रेच का निर्माण कराया जा रहा है, इसलिए महिला कांस्टेबल बच्चे के साथ ड्यूटी करना पूरी तरह से उचित है.
सहमति से कर सकती है ड्यूटी
आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरपीएसएफ और आरपीएफ के तमाम कांस्टेबल बैरक में रहते हैं. इनकों इसलिए रखा जाता है कि इमरजेंसी पड़ने पर झट से ड्यूटी के लिए बुलाया जा सकता है. महिला कांस्टेबल उस दिन छुट्टी पर थी, लेकिन भगदड़ के बाद प्लेटफार्म अतिरिक्त फोर्स की जरूरत पड़ी, इमरजेंसी में उससे बात की गयी तो वो बच्चे के साथ ड्यूटी करने को तैयार हो गयी. हालांकि प्राथमिकता रहती है कि सामान्य दिनों में ऐसी महिला कांस्टेबल फील्ड पर या भीड़भाड़ वाली जगह तैनाती न की जाए.
16बीएन/आरपीएसएफ की कांस्टेबल
बच्चे के साथ डंडा लेकर प्लेटफार्म पर खड़ी महिला कांस्टेबल रीना 16बीएन/ आरपीएसएफ है. उसका बच्चा एक साल का है. उसने पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाई है. फोटो देखने के बाद सभी लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सराहना की है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 18, 2025, 19:04 IST