नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के पीछे कोई साजिश? रेल मंत्रालय कर रही जांच

3 weeks ago

Last Updated:February 16, 2025, 22:36 IST

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग हो रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बताया रेल मंत्रालय ज...और पढ़ें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के पीछे कोई साजिश? रेल मंत्रालय कर रही जांच

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ क्या किसी बड़ी साजिश या फर्जी खबर का नतीजा थी? इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जबकि कई लोग घायल हो गए. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है, लेकिन केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने रेल मंत्री का बचाव करते हुए उन्हें अपने पद के लिए बेहद सक्षम बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय यह जांच कर रही है कि ‘क्या इसके पीछे कोई साजिश या फेक न्यूज’ तो वजह नहीं…

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने रविवार को घटना पर दुख जताते हुए कहा, ‘यह बेहद दुखद घटना है. हमारी सरकार और हम सभी बेहद दुखी हैं. रेल मंत्रालय इस घटना की जांच कर रहा है कि कहीं इसके पीछे कोई साजिश या फेक न्यूज़ तो नहीं थी, जिसके कारण यह घटना हुई.’ उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बचाव करते हुए कहा, ‘वह अपने पद के लिए बेहद सक्षम हैं और पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं.’

इस बीच भारतीय रेलवे ने इस दुखद घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय पैनल का गठन किया है. इस समिति में उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार शामिल हैं. रेलवे ने कहा कि पैनल ने घटना की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है, जिसके तहत उसने रेलवे स्टेशन के सभी सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया है.

रेलवे ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

उधर विपक्ष ने दुर्घटना के लिए जवाबदेही मांगते हुए अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की. राहुल गांधी ने कहा, ‘यह घटना एक बार फिर रेलवे की विफलता और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है.’ वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘वे इस बात से इनकार करने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं। सरकार की टालमटोल और असंवेदनशीलता की प्रवृत्ति कब तक जारी रहेगी? सरकार और रेल मंत्री की जिम्मेदारी कब तय होगी.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 16, 2025, 22:05 IST

homenation

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के पीछे कोई साजिश? रेल मंत्रालय कर रही जांच

Read Full Article at Source