नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में मरने वालों में कितने कहां के? आ गई पूरी लिस्ट

3 weeks ago

Last Updated:February 16, 2025, 19:09 IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में मारे गए 18 लोगों के परिवारों को 180 लाख रुपये और घायलों को 19.5 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. 11 घायल यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में मरने वालों में कितने कहां के? आ गई पूरी लिस्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के मृतकों और घायलों को सहायता राशि मिली. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

मृतकों के परिवारों को 180 लाख रुपए की सहायता राशि मिली.घायलों को 19.5 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई.11 घायल यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी मिली.

नई दिल्ली. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ के शिकार मृतकों और घायलों को सरकार ने मदद की रकम जारी कर दी है. रेलवे ने मृतकों के नाम और पते के साथ एक लिस्ट भी जारी कि है. जिससे पता चला है कि इस हादसे में मरने वाले कहां के हैं. इसके बारे में रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक:

हादसे में मारे गए 18 लोगों के परिवार जनों को Ex-Gratia के रूप में 180 लाख रुपए की राशि दी गई. Grievous Injury वाले तीन यात्रियों को 7.5 लाख रुपया Ex-Gratia के रूप भुगतान किया गया. Simple Injury वाले 12 में से 10 घायल यात्रियों को ₹10लाख प्रदान किया गया. बाकी 2 घायलों को सहायता राशि (कुल ₹2 लाख) रेलकर्मी पहुंचा रहे हैं. कल 15 घायल यात्रियों में से 11 यात्रियों को उचित चिकित्सा प्रदान करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. रविवार को शाम 5 बजे तक चार यात्री अस्पताल में भर्ती रह गए हैं. जिसमें एक घायल यात्री की चिकित्सा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में और तीन घायल यात्रियों की चिकित्सा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में की जा रही है.

dead

गौरतलब है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने ने 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कुछ यात्री ‘फुटओवर ब्रिज’ से उतरते समय फिसलकर अन्य लोगों पर गिर गए. प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई.

‘कुछ लोग ‘फुटओवर ब्रिज’ से प्लेटफॉर्म पर गिरे
उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 14 पर खड़ी थी और नयी दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 15 पर खड़ी थी. उन्होंने भगदड़ का कारण बताते हुए कहा कि ‘कुछ लोग ‘फुटओवर ब्रिज’ से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 की ओर सीढ़ियों से उतर रहे थे, तभी वे फिसलकर अन्य लोगों पर गिर गए.’

12-14 के चक्कर में चली गई 18 लोगों की जान… जानें कैसे हुआ नंबरों का कन्फ्यूजन, एक पैर फिसलते ही फैल गया मातम

हर घंटे 1,500 ‘जनरल’ टिकट बिके
सूत्रों ने बताया कि रेलगाड़ियों के देरी से चलने तथा हर घंटे 1,500 ‘जनरल’ (सामान्य) टिकट की बिक्री के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था के हालात पैदा हो गए. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्लेटफॉर्म में बदलाव के बारे में संभवत: गलत घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हुई, जिसके कारण भगदड़ मची. रेलवे ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर देने की रविवार को घोषणा की.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 16, 2025, 19:09 IST

homenation

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में मरने वालों में कितने कहां के? आ गई पूरी लिस्ट

Read Full Article at Source