नए CEC ज्ञानेश कुमार की राह नहीं आसान, करने हैं बहुत से काम, देख लीजिए लिस्ट

1 month ago

Last Updated:February 18, 2025, 06:59 IST

Gyanesh Kumar Appointed New Chief Election Commissioner: ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण चुनाव होंगे, जैसे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और विभिन्न राज्यो...और पढ़ें

नए CEC ज्ञानेश कुमार की राह नहीं आसान, करने हैं बहुत से काम, देख लीजिए लिस्ट

Gyanesh Kumar News: ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त

हाइलाइट्स

ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त.राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव उनके कार्यकाल में होंगे.कई राज्यों के विधानसभा चुनाव भी उनके कार्यकाल में होंगे.

नई दिल्ली: देश को नया मुख्य चुनाव आयुक्त मिल गया. ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नियुक्त किया गया है. कानून मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने एक बैठक की थी. इसी बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के उत्तराधिकारी के तौर पर ज्ञानेश कुमार को भारत का नया मुख्य चुनाव आयुक्त चुना गया. वहीं, हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी को ज्ञानेश कुमार की पदोन्नति के बाद चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. ज्ञानेश कुमार के साथ चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए सुखबीर सिंह संधू अपने पद पर बने रहेंगे.

अब सवाल है कि आखिर नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की राह कितनी मुश्किल और आसान रहने वाली है? दरअसल, ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में बहुत से अहम काम होने हैं. इनके कार्यकाल में न केवल अहम राज्यों के विधानसभा चुनाव हैं, बल्कि राष्ट्रपति चुनाव भी होने हैं. तो चलिए एक नजर मारते हैं कि ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में क्या-क्या चीजें होने वाली हैं.

कौन हैं ज्ञानेश कुमार, जो बनाए गए मुख्य चुनाव आयुक्त, पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी का 2-1 से फैसला

2027 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में होंगे. आगामी बिहार, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, कर्नाटक, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव ज्ञानेश कुमार के मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यकाल में ही होंगे.  इसके अलावा कई राज्यों में राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव भी होंगे.

अब जानते हैं कि कौन हैं ज्ञानेश कुमार
दरअसल, ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. ज्ञानेश कुमार तीन सदस्यीय पैनल के दो आयुक्तों में से सीनियर हैं. इसका नेतृत्व राजीव कुमार ने किया था. पैनल के दूसरे आयुक्त उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सुखबीर सिंह संधू हैं. ज्ञानेश कुमार 1988 केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह संसदीय कार्य मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं. गृह मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

कहां से की है पढ़ाई
जम्मू-कश्मीर मामलों को संभालने में ज्ञानेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जब 2019 में अनुच्छेद 370 को अप्रभावी घोषित किया गया था, तब वह गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर डेस्क के प्रभारी थे. उन्होंने केरल में विभिन्न पदों पर भी काम किया है. इनमें एर्नाकुलम के जिला कलेक्टर और केरल राज्य सहकारी बैंक के एमडी के पद शामिल हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है. आईसीएफएआई से बिजनेस फाइनेंस और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. (इनपुट आईएएनएस से)

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

February 18, 2025, 06:59 IST

homenation

नए CEC ज्ञानेश कुमार की राह नहीं आसान, करने हैं बहुत से काम, देख लीजिए लिस्ट

Read Full Article at Source