नफे सिंह राठी हत्याकांड: एक साल बाद भी CBI भी खाली हाथ, साजिशकर्ता की तलाश

1 month ago

Last Updated:February 26, 2025, 06:25 IST

INLD Leader Nafe Singh Rathi Murder: हरियाणा के इनेलो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या को 1 साल हो गया है, लेकिन सीबीआई अब तक मामले को सुलझा नहीं पाई है. परिवार और समर्थकों ने न्याय की मांग की है.

 एक साल बाद भी CBI भी खाली हाथ, साजिशकर्ता की तलाश

भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज की थी.

हाइलाइट्स

नफे सिंह राठी हत्याकांड को 1 साल हो गया है.सीबीआई अब तक साजिशकर्ता का पता नहीं लगा पाई है.परिवार और समर्थकों ने न्याय की मांग की है.

झज्जर. हरियाणा के इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी की हत्याकांड को 1 साल हो गया है. मंगलवार को उनके परिवार और समर्थकों ने बहादुरगढ़ में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और उन्हें नमन किया. नफे सिंह राठी की हत्या के 1 साल बाद भी सीबीआई इस मामले को सुलझा नहीं पाई है. अब तक हत्या के आरोपी और साजिशकर्ताओं का खुलासा नहीं हुआ है. नफे सिंह राठी के परिजनों ने सीबीआई और पुलिस से न्याय की मांग की है.

दरअसल, 25 फरवरी 2024 की शाम बहादुरगढ़ के बराही रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास तत्कालीन इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात में उनके साथी जयकिशन की भी मौत हो गई थी. पहले पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की, लेकिन परिजनों और समर्थकों के दबाव के चलते सरकार ने केस सीबीआई को सौंप दिया. पिछले 10 महीने से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. नफे सिंह राठी की हत्या के बाद दर्ज हुई एफआईआर में कई स्थानीय भाजपा नेताओं के नाम सामने आए थे.

भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज की थी. इसके अलावा, विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर नंदू का नाम भी सामने आया था. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो शूटर्स और उन्हें गाड़ी मुहैया करवाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मगर वारदात में शामिल दो अन्य शूटर मौके से फरार हो गए थे. इतना ही नहीं, इस हत्या की साजिश रचने वाले का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, जिससे पीड़ित परिवार और समर्थकों में भारी रोष है.

स्वर्गीय नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर सिंह राठी ने एक बार फिर से सरकार, पुलिस और सीबीआई से नफे सिंह राठी की हत्या करवाने वाले साजिशकर्ता का नाम उजागर करने और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. 1 साल से परिवार न्याय का इंतजार कर रहा है. अब देखना होगा कि उनका यह इंतजार कब तक खत्म होता है.

Location :

Jhajjar,Jhajjar,Haryana

First Published :

February 26, 2025, 06:24 IST

homeharyana

नफे सिंह राठी हत्याकांड: एक साल बाद भी CBI भी खाली हाथ, साजिशकर्ता की तलाश

Read Full Article at Source