नमो भारत ट्रेन रूट पर बजने लगे सायरन, शाफ्ट से निकाले गए सभी पैसेंजर्स

2 days ago

Last Updated:April 01, 2025, 17:19 IST

Namo Bharat Train: दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम को दुरुस्‍त करने के लिए NCRTC प्रोजेक्‍ट पर तेजी से काम चल रहा है. दिल्‍ली-मेरठ सेक्‍शन के लंबे हिस्‍से पर नमो भारत ट्रेनें दौड़ने भी लगी...और पढ़ें

नमो भारत ट्रेन रूट पर बजने लगे सायरन, शाफ्ट से निकाले गए सभी पैसेंजर्स

नमो भारत ट्रेन में सिक्‍योरिटी चेक के लिए मॉक ड्रिल किया गया.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने हाल ही में नमो भारत ट्रेन और स्टेशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए न्यू अशोक नगर और आनंद विहार भूमिगत स्टेशन के बीच एक विशेष सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों का परीक्षण करना और विभिन्न आपदा प्रबंधन एजेंसियों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करना था. मॉक ड्रिल के दौरान वास्तविक जीवन की आपात स्थितियों को सिम्युलेट किया गया, जिनमें ट्रेन में आग लगने और अन्य आपात स्थितियों का सामना करने आदि के अभ्‍यास शामिल थे.

इस अभ्यास में नमो भारत ट्रेन की ऑपरेशन टीम, क्विक रिस्पॉन्स टीम और दमकल विभाग की टीमों ने भाग लिया. मॉक ड्रिल के तहत यह परीक्षण किया गया कि अगर ट्रेन टनल में आग की चपेट में आ जाए तो यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया कितनी प्रभावी है. इस दौरान टनल में बनी मिड-वेंटिलेशन शाफ्ट और क्रॉस-पैसेज की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि
इस प्रक्रिया में ट्रेन ऑपरेटर्स, कंट्रोल रूम, क्विक रिस्पॉन्स टीम और फायर डिपार्टमेंट के बीच समन्वय का मूल्यांकन किया गया. मॉक ड्रिल में यह भी देखा गया कि यदि किसी स्टेशन पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन टूट जाती है तो यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इस दौरान ट्रेन ऑपरेशन स्टाफ और क्विक रिस्पॉन्स टीम ने आपातकालीन ट्रिपिंग स्विच को डाउन कर बिजली की आपूर्ति को रोका. इस परीक्षण से इलेक्ट्रिसिटी से निपटने के मानक प्रोटोकॉल की प्रभावशीलता सुनिश्चित की गई.

कई चीजों की जांच
NCRTC समय-समय पर सुरक्षा मानकों की जांच के लिए विभिन्न स्टेशनों पर मॉक ड्रिल आयोजित करती है. मॉक ड्रिल आपदा प्रबंधन मैनुअल के तहत 12 अलग-अलग परिस्थितियों पर आधारित होती हैं, जिनमें लिफ्ट फेलियर, स्टेशन पर अधिक भीड़, भूकंप, ट्रेन का पटरी से उतरना, वायरलेस नेटवर्क फेलियर आदि शामिल हैं. इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी नमो भारत स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) लगाए गए हैं. ट्रेन और स्टेशनों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का व्यापक नेटवर्क स्थापित किया गया है और सुरक्षा जांच को सख्त बनाने के लिए यूपीएसएसएफ और सीआईएसएफ यात्रियों और सामानों की जांच करती हैं. इसके साथ ही पूरे नमो भारत कॉरिडोर पर ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर के माध्यम से ट्रेनों और स्टेशनों की लाइव मॉनिटरिंग की जाती है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 01, 2025, 17:19 IST

नमो भारत ट्रेन रूट पर बजने लगे सायरन, शाफ्ट से निकाले गए सभी पैसेंजर्स

Read Full Article at Source