Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 19, 2025, 06:22 IST
Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव में रोहतक में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हुए. ये बदमाश पार्षद उम्मीदवार की हत्या की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने तीन हथियार बरामद किए.

एडिशनल एसपी वाईवीआर शशि शेखर ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस मुठभेड़ का खुलासा किया.
हाइलाइट्स
हरियाणा निकाय चुनाव में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़.पार्षद उम्मीदवार की हत्या की साजिश रच रहे थे बदमाश.पुलिस ने तीन बदमाशों को घायल कर अस्पताल में भर्ती कराया.रोहतक. हरियाणा निकाय चुनाव के बीच रोहतक जिले में आईएमटी क्षेत्र में सोमवार देर रात हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी थी. ये बदमाश निगम चुनाव में एक पार्षद उम्मीदवार की हत्या की साजिश रच रहे थे.
एडिशनल एसपी वाईवीआर शशि शेखर ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस मुठभेड़ का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई. सूचना थी कि कुछ बदमाश एक गाड़ी में सवार होकर निगम पार्षद के उम्मीदवार को मारने की साजिश रच रहे हैं. ये बदमाश गांव खरावड़ के पास आईएमटी के इलाके में छिपे हुए थे. सूचना मिलते ही सीआईए 2 के जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन बदमाशों के पैरों में गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया. इस क्रॉस फायरिंग में सीआईए 2 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सतीश और दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचा ली.
एएसपी शशि शेखर ने बताया कि गाड़ी में चार लोग थे. ड्राइवर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भाग निकला. पकड़े गए आरोपियों में संदीप (सोनीपत निवासी) और अनुराग व नरेश (रोहतक निवासी) शामिल हैं. घायल बदमाशों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि बदमाश किस पार्षद उम्मीदवार को मारने की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने आरोपियों से 3 हथियार भी बरामद किए हैं.
आरोपियों पर कई मामले हैं दर्ज
जांच में पता चला है कि इन बदमाशों पर हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर मामलों के लगभग दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. पुरानी रंजिश के चलते इन्होंने पार्षद की हत्या का प्लान बनाया था, लेकिन पुलिस ने समय रहते इन्हें पकड़ लिया. फिलहाल, पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच के लिए तथ्य जुटा रही है.
Location :
Rohtak,Rohtak,Haryana
First Published :
February 19, 2025, 06:17 IST