Last Updated:July 28, 2025, 14:33 IST
NEET PG 2025: 03 अगस्त को होने वाली नीट पीजी परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. शेड्यूल के हिसाब से पढ़ाई करके आप मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफल हो सकते हैं.

हाइलाइट्स
नीट पीजी की तैयारी शेड्यूल के हिसाब से करनी चाहिए.दिनभर का रूटीन फिक्स होने पर स्ट्रेस कम होता है.नीट पीजी मॉक टेस्ट ज्यादा से ज्यादा अटेंप्ट करें.नई दिल्ली (NEET PG 2025). एमबीबीएस के बाद मेडिकल के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना जरूरी है. इस साल नीट पीजी परीक्षा 03 अगस्त को होगी. पहले यह परीक्षा जून में होनी थी, लेकिन तब इसे रद्द कर दिया गया था. नीट पीजी 2025 डेट बदलने से उम्मीदवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सही स्ट्रैटेजी और टेंटेटिव शेड्यूल बनाना सक्सेस की पहली सीढ़ी है. हर साल लाखों मेडिकल ग्रेजुएट्स नीट पीजी परीक्षा देते हैं.
नीट पीजी 2025 की तैयारी के लिए शेड्यूल बनाने से पढ़ाई में फोकस बना रहता है, टॉपिक कवर करने में तेजी आती है और बार-बार रिवीजन भी समय पर होता रहता है. NEET PG की तैयारी में सबसे जरूरी बात होती है स्मार्ट स्टडी, लगातार रिवीजन और सटीक टेस्ट प्रैक्टिस. एक मजबूत टेंटेटिव शेड्यूल में हर सब्जेक्ट का टाइम बंटा हुआ होता है, मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर भी शामिल होते हैं. अगर आप इस शेड्यूल को ईमानदारी से फॉलो करेंगे तो टाइम मैनेजमेंट से लेकर रिटेंशन तक सब कुछ बेहतर होगा.
नीट पीजी स्टडी शेड्यूल
नीट पीजी 2025 परीक्षा को ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में अब रिवीजन और मॉक टेस्ट पर ज्यादा फोकस करना जरूरी है. लेकिन उसके साथ ही अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहिए.
नीट पीजी 2025 की तैयारी कैसे करें?
अगर आपने नीट पीजी की तैयारी के लिए कोई शेड्यूल तय नहीं किया है तो नीचे बताया गया टाइमटेबल फॉलो कर सकते हैं:
सुबह का स्लॉट (5:30 AM – 9:00 AM)
5:30 AM: उठें, हल्की स्ट्रेचिंग या योग करें.
6:00 AM – 8:00 AM: सबसे कठिन या कॉन्सेप्ट बेस्ड विषय पढ़ें (जैसे फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी).
8:00 AM – 8:30 AM: हल्का नाश्ता करें, दिमाग को रिलैक्स करें.
8:30 AM – 9:00 AM: अच्छी तरह से पढ़ा हुआ कोई टॉपिक फटाफट रिवाइज करें या शॉर्ट नोट्स बनाएं.
दोपहर का स्लॉट (9:30 AM – 1:30 PM)
9:30 AM – 12:00 PM: सिस्टमैटिक रिवीजन (एनाटॉमी, फिजियोलॉजी या पुराने नोट्स).
12:00 PM – 12:30 PM: 15-20 MCQ प्रैक्टिस करें.
12:30 PM – 1:30 PM: लंच और छोटा ब्रेक लें.
दोपहर बाद (2:00 PM – 5:00 PM)
2:00 PM – 3:30 PM: मॉक टेस्ट/पिछले साल के नीट पीजी पेपर हल करें.
3:30 PM – 4:00 PM: मॉक टेस्ट का एनालिसिस करें – अपनी गलतियां नोट करें.
4:00 PM – 5:00 PM: जिन टॉपिक्स में कमजोर हैं या कम तैयारी है, उन्हें फिर से पढ़ें या वीडियो लेक्चर देखें.
शाम से रात का स्लॉट (6:00 PM – 10 PM)
6:00 PM – 7:00 PM: लाइट वॉक, रिलैक्सेशन या परिवार से बात करें.
7:00 PM – 8:30 PM: शॉर्ट नोट्स या फ्लैशकार्ड्स से रिवीजन करें.
8:30 PM – 9:00 PM: डिनर करें.
9:00 PM – 9:30 PM: पूरे दिन का रिव्यू करें, क्या सीखा, क्या बाकी रह गया.
10:00 PM: सोने जाएं. कम से कम 6-7 घंटे की नींद जरूर लें.
नीट पीजी की तैयारी के स्पेशल टिप्स
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें