नीतीश कुमार के करीबी सांसद ने जारी किया टोल फ्री नंबर, आम जनता से की यह अपील

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 13:42 IST

Bihar Politics News: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने चुनावी साल में टोल फ्री नंबर 1800-3456-423 जारी किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच कॉल...और पढ़ें

नीतीश कुमार के करीबी सांसद ने जारी किया टोल फ्री नंबर, आम जनता से की यह अपील

सीएम नीतीश कुमार के करीबी जेडीयू नेता और सांसद संजय झा ने आम लोगों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है.

हाइलाइट्स

जेडीयू के सांसद संजय झा ने टोल फ्री नंबर 1800-3456-423 जारी किया.चुनावी साल में लोगों की समस्याएं और सुझाव सुनने के लिए जारी किया नंबर.कॉल का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक, समस्यांएं और सुझाव मांगे गए,

पटना. चुनावी साल में राजनीतिक दल अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं और वोटरों से जोड़ने के नये-नये तरीके खोजते हैं, ताकि चुनाव के पहले उनकी समस्याओं का निदान कर सकें और उनके सुझावों का पालन कर सकें. व्यस्त कार्यक्रम होने की वजह से नेताओं को इतना वक्त नहीं मिल पाता है कि हर किसी से मिलकर उनकी समस्या और सुझाव को सुन सकें. ऐसे में चुनावी वर्ष में नये तरीके निकाले जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही किया है जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने जिन्होंने एक टॉल फ्री नंबर जारी कर लोगों से सुझाव और समस्या बताने का आग्रह किया है.

दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने अपने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक टोल फ्री नंबर जारी कर लोगों से आग्रह किया है वह अपनी समस्याएं और सुझाव भेजें. संजय झा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि – आपका स्नेह और विश्वास ही हमारी पूंजी है. हमें बताते हुए खुशी है कि अब आप अपने सुझाव/समस्या हमारे आवासीय कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1800-3456-423 पर सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच कॉल करके नोट करा सकते हैं. हम उनके समाधान के लिए यथोचित प्रयास करेंगे.

जेडीयू सांसद संजय झा ने टोल फ्री नंबर जारी किया.

बता दें कि संजय झा जेडीयू के बड़े नेता हैं और इनसे बड़ी संख्या में लोग मिलना चाहते हैं और समस्या बताना चाहते हैं. लेकिन, राज्यसभा सांसद होने की वजह से दिल्ली में भी वक्त देने की वजह से कई लोगों से मुलाकात नहीं हो पाती है, इसकी वजह से लोगों की समस्या नहीं सुन पाते हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने ये पहल की है. संजय झा कहते हैं कि इस तरह की पहल करने की एक ही वजह है कि आम लोगों की किसी की भी समस्या समाधान हो सके.

संजय झा ने कहा कि, लोगों की बात अगर हमारे पास इस टोल फ्री नम्बर के ज़रिए पहुंच जाती है तो मेरी पूरी कोशिश होगी की उनकी समस्या का समाधान कर सकूं. साथ ही चुनावी साल है कई बार महत्वपूर्ण सुझाव भी मिल जाते हैं. लोगो से जो काफी मदद पहुंचाती है. चुनाव में ऐसा सुझाव भी मिलेंगे.संजय झा कहते हैं-हम जन सेवक हैं और हमारा फ़र्ज़ है कि लोगों की समस्याओं को दूर करना. इस वजह से हमने ये कोशिश की है, क्योंकि हर किसी से मिलना व्यस्तता की वजह से संभव नहीं हो पाता है.

First Published :

April 01, 2025, 13:42 IST

homebihar

नीतीश कुमार के करीबी सांसद ने जारी किया टोल फ्री नंबर, आम जनता से की यह अपील

Read Full Article at Source