नीतीश सरकार के वो 5 मंत्री, जिनको हराने के लिए PK और तेजस्वी ने बनाया महाप्लान

3 weeks ago

Last Updated:August 06, 2025, 14:19 IST

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 में नीतीश सरकार के कई मंत्रियों के खिलाफ विपक्षी पार्टियां चक्रव्यूह रच रही हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विजय सिन्हा, अशोक चौधरी और श्रवण कुमार जैसे कई अन्य मं...और पढ़ें

नीतीश सरकार के वो 5 मंत्री, जिनको हराने के लिए PK और तेजस्वी ने बनाया महाप्लानबिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की सांस अटक गई है.

हाइलाइट्स

तेजस्वी और PK ने बिहार चुनाव 2025 के लिए महाप्लान बनाया.नीतीश सरकार के कई मंत्रियों को घेरने की तैयारी हो रही है.विपक्षी पार्टियां कई मंत्रियों के खिलाफ चक्रव्यूह रच रही हैं.

पटना. बिहार चुनाव 2025 में नीतीश सरकार के कई कद्दावर मंत्रियों को हराने के लिए विरोधी पार्टियां और नेता चक्रव्यूह रच रहे हैं. कम से कम 5 हैवीवेट मंत्री जन सुराज पार्टी और आरजेडी के निशाने पर तो हैं ही, कई बाहुबलियों के निशाने पर भी आ गए हैं. क्या यह रणनीति के तहत हो रहा है या फिर पुराना बदला? यह तो बिहार चुनाव के ऐलान के बाद पता चलेगा. लेकिन इन मंत्रियों के अभी से ही होश उड़े हुए हैं. बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का भी नाम लिया जा रहा है. इनके साथ-साथ जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी और श्रवण कुमार जैसे कद्दावर नेताओं का भी नाम लिया जा रहा, जिसके खिलाफ अभी से ही चुनाव हराने की साजिश रची जा रही है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि सीएम नीतीश कुमार के करीबी इन मंत्रियों के खिलाफ तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर के अलावा कौन-कौन लोग लगे हैं? क्या प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव के साथ-साथ सुरजभान सिंह और कुछ स्थानीय बाहुबली नेता भी प्लान तैयार कर रहे हैं?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और एनडीए के कई मौजूदा मंत्रियों की सीटें खतरे में दिख रही हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में कई मंत्रियों ने बेहद कम अंतर से जीत हासिल की थी और इस बार मतदाता सूची से 64 लाख से अधिक नाम हटाए जाने की प्रक्रिया ने सियासी समीकरण को और जटिल कर दिया है. विशेष रूप से सरायरंजन, जाले, सुपौस और लखीसराय जैसी सीटों पर कांटे की टक्कर की संभावना है, जहां विपक्षी महागठबंधन की आक्रामक रणनीति और जनता का मूड खेल बदल सकता है.

बिहार के कौन-कौन मंत्री पीके और तेजस्वी के निशाने पर?

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें जीती थीं, लेकिन कई मौजूदा मंत्रियों की जीत का अंतर बेहद कम था. जेडीयू कोटे से मंत्री विजय कुमार चौधरी सरायरंजन सीट से बहुत कम अंतर से जीते थे. यह अंतर अपेक्षाकृत काफी कम था. इस बार इस विधानसभा सीट से औसतन 20 हजार वोटरों का नाम कट गया है. साथ ही विजय चौधरी के खिलाफ बीते तीन चुनावों का एंटी इनकंबेंसी फैक्टर भी नतीजे को प्रभावित कर सकता है.

क्या विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी भी विपक्ष के टारगेट पर?

इसी तरह राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी लखीसराय सीट से 2015 की तुलना में कम मार्जिन से चुनाव जीते थे. इस बार पशुपति पारस वाली लोजपा इस सीट से बाहुबली नेता सुरजभान सिंह के भाई या पत्नी को चुनाव में उतारकर विजय सिन्हा का खेल बिगाड़ सकती है. भूमिहार बहुल इस सीट पर दो भूमिहारों के लड़ने से कोई तीसरा बाजी मार ले तो हैरानी नहीं होगी. यह लोजपा (पारस) और आरजेडी की रणनीति कही जा रही है, जिसमें वह वोट काटकर आरजेडी उम्मीदवार को फायदा पहुंचा सकता है.

क्या चक्रव्यूह भेद पाएंगे ये मंत्री?

इसी तरह राज्य के ऊर्जा मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता विजेंद्र प्रसाद यादव को भी सुपौल सीट पर घेरा जा रहा है. इस सीट पर आरजेडी के मिनतुल्लाह रहमानी इस बार मजबूत टक्कर दे रहे हैं. इसी तरह नालंदा सीट से जेडीयू के कद्दावर मंत्री श्रवण कुमार को घेरने की तैयारी हो रही है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बीते चुनाव में आरजेडी के गणेश प्रसाद को केवल 4,098 वोटों से हराया था. नालंदा में 2020 में जीत का मार्जिन सबसे कम था और चुनाव आयोग की विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट से नाम हटने का असर यहां हो सकता है.

इसी तरह बीजेपी कोटे के मंत्री और जाले से विधायक जीवेश मिश्रा को भी घेरने की तैयारी हो रही है.  बीजेपी कोटे के एक और मंत्री नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ को भी छाता सीट पर इस बार घेरने की तैयारी अंदरखाने हो रही है. बेतिया से रेणु देवी और औराई से रामसुरत राय जैसे पूर्व मंत्री को भी इस बार आरजेडी और जन सुराज जैसी पार्टियां घेरने की रणनीति पर अभी से काम कर रही हैं. कुल मिलाकर इस बार बिहार चुनाव में नीतीश सरकार के कई मंत्रियों के खिलाफ विपक्षी पार्टियां अभी से ही चक्रव्यूह रचना शुरू कर चुकी हैं. अब देखना यह है कि ये नेता विपक्षी पार्टियों के चक्रव्यूह को भेदेंगे या फिर उनकी राजनीतिक पारी अगले पांच साल के लिए खामोश हो जाएगी.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

August 06, 2025, 14:19 IST

homebihar

नीतीश सरकार के वो 5 मंत्री, जिनको हराने के लिए PK और तेजस्वी ने बनाया महाप्लान

Read Full Article at Source