नीरजा मोदी स्कूल छात्रा मौत केस, क्या आपने सुनी अमायरा के माता-पिता की पीड़ा?

4 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 15:58 IST

Neerja Modi School Jaipur Case : जयपुर की नीरजा मोदी स्कूल में एक सप्ताह पहले पांचवीं मंजिल से गिरने से हुई छात्रा अमायरा की मौत के बाद उसके माता-पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनका आरोप है कि उनसे कुछ छिपाया जा रहा है. स्कूल प्रशासन क्यों नहीं उनको सीसीटीवी फुटेज दिखा रहा. अपनी इकलौती बेटी को खो चुके अमायरा के मम्मी-पापा को न्याय इंतजार है.

रोशन शर्मा.

जयपुर. राजधानी जयपुर की नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ने वाली मासूम छात्रा अमायरा की मौत को सात दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक स्कूल प्रशासन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात तक नहीं की है. परिजन अपनी बेटी के लिए न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं. अमायरा की मां ने न्यूज18 राजस्थान से बातचीत में कहा कि “मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए. किसी और के बच्चे के साथ ऐसा हादसा दोबारा न हो”. अमायरा के परिजनों का शक इसलिए भी गहरा रहा है कि स्कूल प्रशासन ने उनको अभी तक सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं दिखाए. उनका सवाल है कि आखिर स्कूल प्रशासन क्या छिपा रहा है?

अमायरा के परिवार का आरोप है कि उसने अपनी क्लास टीचर को ‘बेड वर्ड्स’ (गालियों) की शिकायत चार बार की थी. लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. अमायरा मां के अनुसार इससे पहले भी उनकी बेटी ने बदतमीजी और गंदी बातों की शिकायतें की थी. लेकिन स्कूल का रवैया हमेशा लापरवाह रहा. अमायरा के पिता ने भी स्कूल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि उनको फोन पर कुछ नहीं बताया गया. केवल इतना कहा गया है आपकी बेटी की चोट लगी है. आप स्कूल आ जाइए.

क्लास रूम में क्या हुआ? कोई नहीं बता रहा है
उन्होंने कहा कि “हमें उस दिन का सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं दिया जा रहा? आखिर स्कूल फुटेज छिपा क्यों रहा है?” परिवार ने यह भी बताया कि घटना से एक दिन पहले स्कूल में हुई पार्टी में अमायरा ने खुशी-खुशी हिस्सा लिया था. लेकिन अगले ही दिन क्लास रूम में क्या हुआ? कोई नहीं बता रहा है. ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर अमायरा के साथ उस दिन क्लास रूम में क्या हुआ था? क्या किसी की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली? परिजन न्याय की मांग पर अडिग हैं और प्रशासन से पारदर्शी जांच की उम्मीद कर रहे हैं.

पांचवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी
अमायरा की बीते 1 नवंबर को स्कूल की पांचवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी. उसके बाद उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. उसमें अमायरा स्कूल की पांचवीं मंजिल पर सीढियों के रास्ते से नीचे कूदते हुए नजर आ रही थी. इस घटना से समूची राजधानी हिल उठी थी. हालांकि शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में जांच बिठा रखी है. लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं आई है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि अधिकारियों को जांच के लिए समय चाहिए. विभाग केस की पूरी गहनता से जांच कर रहा है.

Sandeep Rathore

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...

और पढ़ें

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

November 07, 2025, 15:58 IST

homerajasthan

नीरजा मोदी स्कूल छात्रा मौत केस, क्या आपने सुनी अमायरा के माता-पिता की पीड़ा?

Read Full Article at Source