नेतन्याहू संग हाफ पैंट में चिल, बार में डांस, बिकनी में... ट्रंप ने दिखाया गाजा का फ्यूचर!

1 month ago

इजरायल-हमास के संघर्ष में गाजा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. तस्वीरों में बस खंडहर दिखता है लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर अलग प्लान बना रखा है. हां, उन्होंने एक एआई वीडियो शेयर कर 'ट्रंप गाजा' दिखाया गया है. उनका इशारा यह है कि गाजा को अपने कब्जे में लेने के बाद वह नजारा बदल देंगे. ट्रूथ सोशल पर उन्होंने इस वीडियो को जब से शेयर किया है, दुनियाभर वायरल हो गया है.

इस वीडियो में एलन मस्क कुछ खाते दिखाई देते हैं. बिकनी पहने दाढ़ी वाले आदमी नाचते रहते हैं. एक होटल की तस्वीर दिखाई देती है जिस पर लिखा है- ट्रंप गाजा. वीडियो की शुरुआत में खंडहर वाला गाजा दिखाई देता है. इसके बाद आगे के सीन में आसमान छूती इमारतें दिखाई देती हैं, नाइट क्लब में अमेरिकी राष्ट्रपति दिखाई देते हैं. एक सीन में पूल के पास इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ट्रंप चिल करते दिखाई देते हैं.

AI generated video posted by US President Donald Trump on "Truth Social", pointing to 'Trump Gaza'. Comments weeks after Trump's announcement of takeover of Gaza during Israel PM Netanyahu's Washington DC visit. pic.twitter.com/SZJFJ7CCLo

— Sidhant Sibal (@sidhant) February 26, 2025

वीडियो देखकर यह चर्चा होने लगी है कि ट्रंप क्या चाहते हैं. क्या वह सच में गाजा पर कब्जा करने वाले हैं. यह सवाल इसलिए भी चर्च में आ गया है क्योंकि कुछ हफ्ते पहले नेतन्याहू के अमेरिका दौरे के समय गाजा के टेकओवर की बात कही थी.

इस वीडियो के साथ एक गीत भी सुनाई देता है. इसमें एक लाइन है- डोनाल्ड आ रहे हैं आपको आजाद कराने. अब कोई सुरंग नहीं होगी, न कोई डर होगा. ट्रंप गाजा अब हकीकत है.  एक नई लाइफ मिलेगी. डील पक्की है. ट्रंप गाजा नंबर वन है.

दरअसल, ट्रंप ने पहले कहा था कि गाजा के लोगों को दूसरी जगह बसाया जाएगा और इलाका इजरायल के कब्जे में आ जाएगा. बाद में अमेरिका के अधीन गाजा पट्टी की बात कह दी. उन्होंने कहा कि यह इलाका रहने लायक नहीं है. कुछ लोग ट्रंप की आलोचना में कह रहे हैं कि वह राष्ट्रपति बनने के बाद भी रिएल एस्टेट बिजनसमैन की तरह काम कर रहे हैं.

Read Full Article at Source