नोएडा, फरीदाबाद समेत NCR इन शहरों से ट्रेन दिल्‍ली से नहीं यहां से मिलेगी

1 month ago

Last Updated:July 17, 2025, 13:08 IST

Indian Railways: नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव और गाजियाबाद ट्रेन यात्रियों को राहत मिलेगी, उन्‍हें ट्रेन पकड़ने के लिए राजधानी दिल्‍ली नहीं आना पड़ेगा. करीब के स्‍टेशन से ट्रेन मिलेगी.

नोएडा, फरीदाबाद समेत NCR इन शहरों से ट्रेन दिल्‍ली से नहीं यहां से मिलेगी

चारों शहर के लोगों की नई दिल्‍ली स्‍टेशन की भागादौड़ी बचेगी.

नई दिल्‍ली. एनसीआर के चारों शहर गायिजाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव के ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. उन्‍हें अपने शहर की ट्रेन पकड़ने के ि‍लए दिल्ली की भागादौड़ी नहीं करनी पड़ेगी. इनको शहर से या शहर के करीब से ट्रेनें मिलेंगी. इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा.

रेल मंत्रालय के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार के अनुसार भारतीय रेलवे अमृत भारत स्‍टेशन के तहत देशभर के 1337 स्‍टेशनों को रिडेवलप कर रहा है. इनमें करीब 1300 रेलवे स्‍टेशनों पर काम शुरू हो चुका है. जिसमें से कुछ तैयार हो चुके स्‍टेशन का पिछले दिनों उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था. इसके अलावा कुछ और स्‍टेशन तैयार होने वाले हैं, जिससे यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी. एनसीआर के चारों स्‍टेशनों का काम भी चल रहा है.

अमृत भारत स्‍टेशन के तहत जिन स्‍टेशनों का रिडेवलप हो रहा है. इनमें रूफ प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का स्‍थान, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं. साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जा रहा है.

एनसीआर ये हैं स्‍टेशन

गाजियाबाद

नई दिल्‍ली के बाद दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्‍टेशन एनसीआर के गाजियाबाद स्‍टेशन के रूप में रिडेवलप किया जा रहा है. दिल्‍ली- हावड़ा लाइन पर पड़ने वाला यह स्‍टेशन इसलिए खास है, क्‍योंकि यहां से रोजाना करीब 400 ट्रेनें गुजरती हैं और 200 के आसपास का ठहराव होता है. भारतीय रेलवे गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के लोगों को सुविधा देने के लिए इसको रिडेवलप कर रहा है. रेल मंत्री अवश्विनी वैष्‍णव भी बोल चुके हैं कि देश में तेजी रिडेवलप हो रहे प्रमुख स्‍टेशनों में गाजियाबाद स्‍टेशन भी शामिल है. इसके तैयार होने के बाद गाजियाबाद,नोएडा के लोगों को ट्रेन पकड़ने के ि‍लए करीब 30 से 40 किमी. दूर दिल्‍ली जाना पड़ता है. स्‍टेशन डेवलप होने के बाद यात्रियों संख्‍या बढ़ने के साथ ट्रेनों का ठहराव भी बढ़ा दिया जाएगा.

गुड़गांव के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्‍ली के बजाए दिल्‍ली कैंट जाना पड़ेगा. चूंकि यह स्‍टेशन डेवलप नहीं है, इसलिए प्रमुख ट्रेनों का ठहराव यहां पर नहीं होता है. गुड़गाव और आसपास के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्‍ली जाना पड़ता है. दिल्‍ली कैंट स्‍टेशन को करीब 335 करोड़ की लागत से रिडेवलप किया जा रहा है. इसके तैयार होने के बाद गुड़गांव के आसपास के लोगों को कैंट स्‍टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ेगी.

फरीदाबाद और ओल्‍ड फरीदाबाद कनेक्‍ट होंगे

अमृतभारत स्‍टेशन के तहत फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को भी रिडेवलप किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह बनाने का काम शुरू हो चुका है.इसको मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा. फरीदाबाद रेलवे स्टेशन और ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के बीच 500 मीटर लंबा ट्रैवेलेटर (स्वचालित पैदल पथ) बनाया जाएगा. जिससे यात्रियों को स्टेशन के बीच आने-जाने में मदद मिलेगी. स्‍टेशन को रिडेवलप करने में करीब 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

कब तक तैयार होंगे स्‍टेशन

रेल मंत्रालय के अनुसार अगले चार सालों में रिडेवलप हो रहे सभी स्‍टेशनों को रिडेवलप का काम पूरा कर लिया जाएगा. इन 1337 स्‍टेशनों में 100 से ज्‍यादा स्‍टेशनों का काम पूरा हो चुका है, इनका उपयोग आम जनता ने शुरू कर दिया है.

Location :

New Delhi,Delhi

homeuttar-pradesh

नोएडा, फरीदाबाद समेत NCR इन शहरों से ट्रेन दिल्‍ली से नहीं यहां से मिलेगी

Read Full Article at Source