पंचायती राज मंत्रालय और 'पंचायत' आए साथ! सरपंच पतियों की हुकूमत रोकने की कोशिश

1 month ago

Last Updated:March 07, 2025, 16:25 IST

Panchayat Web Series: पंचायती राज मंत्रालय ने वेब सीरीज 'पंचायत' के साथ मिलकर 'असली प्रधान कौन?' नाम से तीन एपिसोड लॉन्च किए हैं, जो महिला प्रधानों के अधिकारों पर केंद्रित हैं. पहले दिन 12 लाख व्यूज मिले.

पंचायती राज मंत्रालय और 'पंचायत' आए साथ! सरपंच पतियों की हुकूमत रोकने की कोशिश

पंचायती राज मंत्रालय और वेब सीरीज ‘पंचायत’ की साझेदारी

हाइलाइट्स

'असली प्रधान कौन?' एपिसोड को पहले दिन 12 लाख व्यूज मिले.वेब सीरीज 'पंचायत' के साथ पंचायती राज मंत्रालय की अनोखी पहल.महिला प्रधानों के अधिकारों पर केंद्रित तीन नए एपिसोड लॉन्च.

मधुपर्णा दास/दिल्ली: गांव की पंचायतों में कई जगह ऐसा होता है कि महिला प्रधान तो चुन ली जाती हैं, लेकिन असली फैसले उनके पति या परिवार के पुरुष सदस्य लेते हैं. इसे “सरपंच पति” या “मुखिया पति” कहा जाता है. इसी मुद्दे को सामने लाने के लिए पंचायती राज मंत्रालय ने नया कदम उठाया है.

वेब सीरीज ‘पंचायत’ के साथ अनोखी पहल
मंत्रालय ने अमेज़न प्राइम की मशहूर वेब सीरीज ‘पंचायत’ से हाथ मिलाया है. इस सीरीज के तीसरे सीजन के बाद ‘असली प्रधान कौन?’ नाम से तीन नए एपिसोड जोड़े गए हैं. इनमें दिखाया गया है कि किस तरह कई जगहों पर महिलाएं सिर्फ नाम की नेता होती हैं, जबकि असली सत्ता उनके पति चलाते हैं.

पहले ही दिन मिले लाखों व्यूज
4 मार्च को लॉन्च हुए इस एपिसोड को पहले ही दिन 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. यह इतना लोकप्रिय हुआ कि 48 घंटे में यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड करने लगा और 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिले.

महिला नेतृत्व को मिलेगा बढ़ावा
‘असली प्रधान कौन?’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक अभियान है. इसके जरिए पंचायतों में चुनी गई महिलाओं को उनके असली अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इस मुहिम को ‘सशक्त पंचायत नेत्री अभियान’ से भी जोड़ा गया है, जिससे गांव की महिलाओं को मजबूत नेतृत्व करने का मौका मिले.

न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में, पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज ने कहा, “व्यवहार में बदलाव लाने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि हम तकनीक, मीडिया और अन्य सभी संभावित माध्यमों का उपयोग करें. इसी उद्देश्य से, हमने एक बहुत ही लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ के साथ साझेदारी की है. पहला एपिसोड ‘पंचायत पति’ पर है. तीसरा सीजन खत्म हो चुका है और चौथा आने वाला है, ये एपिसोड बीच में आए. ये एपिसोड विशेष रूप से पंचायती राज मंत्रालय के लिए डिजाइन किए गए थे, और उन मुद्दों पर केंद्रित थे जिन्हें हम जनता तक पहुँचाना चाहते थे.”

यह 4 मार्च को रिलीज़ हुआ. “भारत के क्रिकेट मैच के दिन होने के बावजूद, पहले दिन ही इस एपिसोड को 12 लाख व्यूज़ मिले,” भारद्वाज ने कहा.

अगले दो एपिसोड भी होंगे खास
मंत्रालय जल्द ही दो और एपिसोड लाने वाला है. एक एपिसोड में डिजिटल टेक्नोलॉजी से गांव की सरकार को कैसे मजबूत किया जाए, यह दिखाया जाएगा. दूसरे एपिसोड में पंचायतों की खुद की कमाई बढ़ाने के तरीकों पर फोकस होगा.

ब्राजील में 40 करोड़ की, भारत में सिर्फ 1 लाख! क्या खास है इस गाय में जो विदेश में अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन गई?

लोकप्रिय कलाकार भी जुड़े
इस अभियान में नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक जैसे कलाकारों ने अपनी दमदार भूमिका निभाई है. यह शो मनोरंजन के साथ-साथ एक बड़े सामाजिक बदलाव का संदेश दे रहा है.

First Published :

March 07, 2025, 15:31 IST

homenation

पंचायती राज मंत्रालय और 'पंचायत' आए साथ! सरपंच पतियों की हुकूमत रोकने की कोशिश

Read Full Article at Source