पकड़े जाने के डर से जल्‍दबाजी में ब्‍लास्‍ट? फरीदाबाद से जुड़ते दिख रहे तार

2 hours ago

Last Updated:November 10, 2025, 23:53 IST

Delhi Car Blast Latest Update: लाल किला कार ब्‍लास्‍ट को क्‍या जल्‍दबाजी में अंजाम दिया गया. सुरक्षाबलों ने पिछले दो दिन में ही फरीदाबाद से 2563 विस्‍फोटक बरामद किए. लागातर देश भर में गिरफ्तारियां हो रही थी. इसी बीच लाल किला ब्‍लास्‍ट हो गया.

पकड़े जाने के डर से जल्‍दबाजी में ब्‍लास्‍ट? फरीदाबाद से जुड़ते दिख रहे तारलाल किले के सामने कार में धमाका हुआ.

दिल्ली का लाल किला ब्लास्ट ऐसे वक्‍त में हुआ जब पिछले दो दिनों में जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस से लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी फरीदाबाद में 2563 किलो विस्‍फोटक बरामद कर चुकी थी. देश में धड़ाधड़ डॉक्‍टर्स से लेकर स्‍लीपर सेल से जुड़े अन्‍य लोगों की गिरफ्तारी हो रही थी. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्‍या आज ही लाल किला के पास आई20 कार में हुआ धमाका जल्‍दबाजी में हुआ. केस में शुरुआती जांच संकेत दे रही है कि यह एक सुनियोजित आतंकी हमला था. विस्फोटक की प्रकृति और तकनीक की पुष्टि अभी जांच के बाद ही हो पाएगी, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स में ब्लास्ट की तीव्रता और धमाके के पैमाने को देखकर विशेषज्ञ इसे हाई इंटेंसिटी का बता रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक धमाके के तार फरीदाबाद से पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से जुड़ते हुए दिख रहे हैं. यह मॉड्यूल हाल ही में विभिन्न राज्यों में सक्रिय था और इसमें शामिल कुछ प्रमुख आरोपी डॉक्टर मुज़्ज़मिल और डॉक्टर आदिल को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है. शुरुआती आशंका है कि इस ब्लास्ट को इन्हीं गिरफ्तारियों की खबर के बाद जल्दबाज़ी में अंजाम दिया गया. सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि ब्लास्ट में इस्तेमाल विस्फोटक और केमिकल किसी सामान्य IED से अलग किस तरह के मिश्रण से तैयार किए गए थे. यह संभावना जताई जा रही है कि ब्लास्ट को ज्यादा नुकसान पहुंचाने और आसपास के इलाके में भय फैलाने के लिए विशेष तैयारी की गई थी.

पकड़े जाने का था डर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरीदाबाद से लेकर गुजरात और उत्‍तर प्रदेश से जम्‍मू-कश्‍मीर तक पिछले दो दिनों में लगातार सुरक्षाबलों का एक्‍शन हो रहा था. इसी बीच जिन लोगों ने लाल किला ब्‍लास्‍ट को अंजाम दिया, उन्‍हें डर था कि अगले कुछ घंटों में पुलिस उनके ठिकाने तक भी पहुंच सकती है. यही वजह है कि उन्‍होंने बिना ज्‍यादा प्‍लानिंग के लाल किले पर ब्‍लास्‍ट की शॉर्ट-टर्म में योजना बना डाली. सूत्र बता रहे हैं इसी कड़ी में आनन-फानन में दिल्‍ली ब्‍लॉस्‍ट कर दिया गया.

मुज़्ज़मिल और आदिल से पूछताछ
जांच के तहत डॉक्टर मुज़्ज़मिल और डॉक्टर आदिल से भी पूछताछ जारी है. एजेंसियों का मानना है कि दोनों आरोपी फरीदाबाद मॉड्यूल से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं और इनके नेटवर्क ने पूरे ब्लास्ट की योजना में भूमिका निभाई. जांच अधिकारियों का कहना है कि मॉड्यूल की पकड़ी गई सूचना, ट्रैकिंग और बरामद सामग्री ने ही यह संकेत दिया कि धमाका जल्दबाजी में पकड़े जाने के डर से किया गया होगा.

एनआईए-दिल्‍ली पुलिस कर रही जांच
पुलिस और फोरेंसिक टीमें ब्लास्ट स्थल से सभी अवशेष जुटा रही हैं, ताकि विस्फोटक की रासायनिक संरचना और ब्लास्ट की तकनीक का पता लगाया जा सके. एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी घटना की गहन जांच में जुटी है. सभी सुरागों का मिलान फरीदाबाद मॉड्यूल से किया जा रहा है, जिससे पूरे नेटवर्क और ब्लास्ट की साजिश को बेनकाब किया जा सके.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 10, 2025, 23:51 IST

homenation

पकड़े जाने के डर से जल्‍दबाजी में ब्‍लास्‍ट? फरीदाबाद से जुड़ते दिख रहे तार

Read Full Article at Source