पटना, दरभंगा... से जनरल टिकट में ‘वंदेभारत एक्‍सप्रेस’ जैसी ट्रेन से सफर

8 hours ago

Last Updated:July 17, 2025, 15:02 IST

Amrit Bharat Train-रेलवे बिहार के अलग-अलग शहरों से चार वंदेभारत ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री शुक्रवार को पटना से दिल्‍ली के बीच चलने वाली ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. 31 जुलाई से नियमित सेवा में यह ...और पढ़ें

पटना, दरभंगा... से जनरल टिकट में ‘वंदेभारत एक्‍सप्रेस’ जैसी ट्रेन से सफर

प्रधानमंत्री शुक्रवार को करेंगे इसका उद्घाटन.

नई दिल्ली. आम यात्रियों को कम किराए में बेहतर सुविधाओं वाली ट्रेनों से सफर कराने के लिए रेलवे ने एक साथ चार-चार ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है. ये ट्रेनें बिहार के अलग-अलग शहरों से चलेंगी. प्रधानमंत्री पहली ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. चार नई अमृत भारत ट्रेनें शुरू होंगी, जो राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से भागलपुर होते हुए लखनऊ (गोमती नगर) तक चलेंगी. इससे कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगी.

रेलवे मंत्रालय के एग्‍जक्‍यूटिव डायरेक्‍टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने बताया कि एक ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) और नई दिल्ली के बीच चलेगी. इसका उद्घाटन 18 जुलाई को होगा, जब गाड़ी संख्या 03261 राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. अगले दिन, 19 जुलाई 2025 को गाड़ी संख्या 03262 नई दिल्ली से राजेंद्र नगर के लिए चलेगी. नियमित सेवा 31 जुलाई 2025 से शुरू होगी.

ये है शेड्यूल

गाड़ी संख्या 03261, राजेंद्र नगर से नई दिल्ली): यह ट्रेन सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर से चलेगी. यह पटना (12:00-12:10), दानापुर (12:30-12:35), आरा (1:15-1:20), बक्सर (2:10-2:15), पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. (3:40-3:50), सूबेदारगंज (6:15-6:20), गोविन्दपुरी (8:50-8:55), गाजियाबाद (2:40-2:45 रात) होते हुए सुबह 4:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

19 जुलाई 2025 (गाड़ी संख्या 03262, नई दिल्ली से राजेंद्र नगर): यह ट्रेन शाम 6:00 बजे नई दिल्ली से चलेगी. यह गाजियाबाद (6:38-6:40), गोविन्दपुरी (12:25-12:30 रात), सूबेदारगंज (3:00-3:05), पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. (7:15-7:25 सुबह), बक्सर (8:40-8:45), आरा (9:35-9:40), दानापुर (10:20-10:25), पटना (10:50-11:00) होते हुए 11:45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी.

रेगुलर सर्विस 31 से

गाड़ी संख्या 22361 (राजेंद्र नगर से नई दिल्ली): 31 जुलाई 2025 से रोजाना रात 7:45 बजे राजेंद्र नगर से चलेगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 22362 (नई दिल्ली से राजेंद्र नगर): 1 अगस्त 2025 से रोजाना रात 7:10 बजे नई दिल्ली से चलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी. ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें 2 एसएलआरडी, 11 सामान्य, 8 स्लीपर और 1 भोजनयान शामिल हैं.

homebihar

पटना, दरभंगा... से जनरल टिकट में ‘वंदेभारत एक्‍सप्रेस’ जैसी ट्रेन से सफर

Read Full Article at Source