पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, चार थानों की पुलिस टीम से अपराधियों को घेरा

1 month ago

Agency:News18 Bihar

Last Updated:February 18, 2025, 15:03 IST

पटना में कंकड़बाग थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना घटी हुई है. पटना पुलिस की टीम ने चार थानों की पुलिस और एसटीएफ की मदद से अपराधियों को घेर लिया है और सरेंडर करने को कह रही है.

पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, चार थानों की पुलिस टीम से अपराधियों को घेरा

पटना के कंकड़बाग में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से दहशत.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े फायरिंग करने से भी नहीं डर रहे. कंकड़बाग थाना में मंगलवार की दोपहर में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मामला रंगदारी का बताया जा रहा है, लेकिन गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद ही मौके पर  पुलिस टीम पहुंच गई और अपराधिोयं को घेर लिया. इस तौरान अपराधी एक मकान में घुस गए. बताया जा रहा है कि मौके पर चार थानों की पुलिस पुहुंची. इसके बाद पटना पुलिस ने दबिश बढ़ाई और एसटीएफ की टीम की सहायता में स्वात दस्ता भी पहुंच गया. घटना पटना के राम लखन सिंह पथ की है. पटना पुलिस ने के चार थानों की पुलिस पहुंची है और लगातार अपराधियों से सरेंडर करने को कह रही है.

First Published :

February 18, 2025, 15:03 IST

homebihar

पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, चार थानों की पुलिस टीम से अपराधियों को घेरा

Read Full Article at Source